पटना: जिम ट्रेनर पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, डॉक्टर की पत्नी से 1100 बार फोन पर हई थी बातचीत

शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे कदमकुआं थाने के ज्ञान गंगा स्थित लोहा सिंह रोड के पास घात लगाये तीन अपराधियों ने एक जिम ट्रेनर को दिनदहाड़े गोली मार दी थी। घायल जिम ट्रेनर ने शहर के लोकप्रिय डॉक्टर और उनकी पत्नी पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। जिम ट्रेनर की शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर दंपती को हिरासत में ले लिया है।

खुद स्कूटी चलाकर पहुंचे अस्पताल

जिम ट्रेनर 30 वर्षीय बिक्रम राजपूत घटना वाले दिन पटना मार्केट के पास सिटी जिम के लिए निकले थे। तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिक्रम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिम ट्रेनर को पांच गोलियां लगी, घायल अवस्था मे पहले तो उन्होने नकुछ देर तक लोगों का इंतजार किया, लेकिन आसपास किसी के नहीं होने के बाद वे खुद उठे और स्कूटी चलाकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जब वहाँ इलाज नहीं मिली तो पीएमसीएच चले गये।

घटना की सुचना मिलते ही गोली सिटी एसपी सेंट्रल, डीएसपी टाउन समेत कदमकुआं थाने की पुलिस घटना स्थल पर पंहुचे। इस मामले में पुलिस ने इस्ट बोरिंग केनाल रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के पास से सांईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के संचालक डॉ राजीव कुमार सिंह और उसकी पत्नी खुशबू सिंह को हिरासत में लिया है।

पांच गोलियां मारी गयी

घायल बिक्रम की माँ मुन्नी देवी और पत्नी वर्षा सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे बिक्रम अपनी स्कूटी से हर रोज़ की तरह जिम जा रहे थे। उनके घर से निकले कुछ ही दूर हुआ था कि गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, सोची इतनी सुबह कौन गोली चला रहा है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद जान पहचान के एक नर्स ने पीएमसीएच से फोन कर बताया कि बिक्रम को गोली लगी है और वे पीएमसीएच में भर्ती हैं। उन्हें पांच गोलियां मारी गयी हैं, जिनमें दो गोलियां पैर में, एक-एक कमर, बाह और पेट में लगी है।

whatsapp channel

google news

 

पुलिस इस बिंदु को आधार मानकर जांच कर रही है कि बिक्रम की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर्स रखा गया। जब व्यापक पड़ताल शुरू की, तो बहुत चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिजियोथेरेपिस्ट की पत्नी खुशबू सिंह और जिम ट्रेनर के बीच काफी अच्छी जान-पहचान थी। जब डॉ राजीव कुमार सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बिक्रम को धमकी देनी शुरू कर दी इस वजह से खुशबू से बिक्रम दूरी बनाने लगे थे।

कॉल डिटेल्स मे हुआ खुलासा

पुलिस ने जब जिम ट्रेनर के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला, तो चला कि खुशबू और बिक्रम के बीच साढ़े आठ महीने में 1100 बार बातचीत हुई है। यहाँ तक कि दोनों देर रात भी बात करते थे। 18 अप्रैल के दी डॉ राजीव ने भी बिक्रम से बातचीत की थी, शायद उसी दिन संभवत: उन्होंने बिक्रम को धमकी दी थी।

Share on