Bharat Ratna: भारत रत्न पाने वाले को मिलता है VIP का दर्जा, मिलती है कई सारी सुविधायें

Bharat Ratna: केंद्र सरकार के द्वारा इस साल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया है. इसके साथ ही मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न दिया जा रहा है. लाल कृष्ण आडवाणी को कुछ दिन पहले ही भारत रत्न मिला. देश के बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जिन्हें जीवित भारत रत्न मिलता है. जिन भी लोगों को भारत रत्न मिलता है उन्हें पूरी उम्र कई तरह की सुविधा दी जाती है. आइये जानते हैं भारत रत्न मिलने के बाद कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है।

भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान(Bharat Ratna)

भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है और यह उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय और असाधारण योगदान दिया है. आपको बता दे कि भारत रत्न देने की शुरुआत 1954 में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया था. 1994 में पहली बार तीन लोगों को भारत रत्न दिया गया। इन तीन शख्सियत मे भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन रहे .

प्रधानमंत्री करते हैं भारत रत्न की सिफारिश: Bharat Ratna

1954 में यह सम्मान केवल जीवित लोगों को दिया जाता था लेकिन 1955 से मरणोपरांत भी इसे दिए जाने का प्रावधान जोड़ा गया. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1954 से अभी तक 48 लोगों को भारत रत्न दिया जा चुका है. कर्पूरी ठाकुर 49 वें ऐसे शख्स है जिन्हें भारत रत्न दिया गया. प्रधानमंत्री के द्वारा इसके लिए राष्ट्रपति को सिफारिश की जाती है जिसके बाद राष्ट्रपति के द्वारा इस सम्मान को प्रदान किया जाता है.

ये भी पढ़ें- यह है दुनिया का सबसे महंगा पानी, 50 लाख में मिलता है तीन पाव, जानिए क्या है इसकी खासियत

whatsapp channel

google news

 

मिलता है VIP का दर्जा

भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति देश के लिए वीआईपी माना जाता है. इस सम्मान पाने वाले व्यक्ति को प्रोटोकॉल में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा स्पीकर, कैबिनेट मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता के बाद जगह मिलती है.

Bharat Ratna: भारत रत्न पाने वाले लोगो को मिलती ये सारी सुविधायें; देखें लिस्ट

  • भारत रत्न प्राप्त करने वाले व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री के बराबर VIP का दर्जा दिया जाता है.
  • भारत रत्न पाने वाले को आयकर मे छूट मिलती है, वहीं संसद की बैठकों में वह भाग ले सकते हैं.
  • स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उन्हें विशेष अतिथि का दर्जा दिया जाता है.
  • इन्हें हवाई जहाज, ट्रेन और बस मे फ्री यात्रा की सुविधा मिलती है.
  • अगर वह भारत के किसी राज्य में घूमने के लिए जाते हैं तो उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा मिलता है.
  • जिन्हें भारत रत्न का दर्जा मिलता है उन्हें सरकार वारंट ऑफ प्रेसिडेंट में जगह देती है.

अभी तक इन लोगों को मिल चुका है भारत रत्न सम्मान

प्रणब मुखर्जी -2019
भूपेन हजारिका -2019
नानाजी देशमुख – 2019
मदन मोहन मालवीय -2015
अटल बिहारी वाजपेयी- 2015
सचिन तेंदुलकर – 2014
सीएनआर राव – 2014
पंडित भीमसेन जोशी – 2008
लता दीनानाथ मंगेशकर – 2001
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान – 2001
प्रो. अमर्त्य सेन – 1999
गोपीनाथ बोरदोलोई – 1999
जयप्रकाश नारायण – 1999
पंडित रविशंकर – 1999
चिदंबरम सुब्रमण्यम – 1998
मदुरै शनमुखावदिवु सुब्बुलक्ष्मी – 1998
डॉ. अबुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम – 1997
अरुणा आसफ अली – 1997
गुलजारी लाल नंदा – 1997
जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा – 1992
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -1992
सत्यजीत रे – 1992
मोरारजी रणछोड़जी देसाई – 1991
राजीव गांधी – 1991
सरदार वल्लभभाई पटेल -1991
डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर – 1990
डॉ. नेल्सन रोलिहलाहला मंडेला – 1990
मरुदुर गोपालन रामचंद्रन – 1988
खान अब्दुल गफ्फार खान – 1987
आचार्य विनोबा भावे – 1983
मदर टेरेसा – 1980
कुमारस्वामी कामराज – 1976
वराहगिरी वेंकट गिरी – 1975
इंदिरा गांधी – 1971
लाल बहादुर शास्त्री – 1966
डॉ. पांडुरंग वामन केन – 1963
डॉ. जाकिर हुसैन – 1963
डॉ. राजेंद्र प्रसाद – 1962
डॉ. बिधान चंद्र रॉय – 1961
पुरुषोत्तम दास टंडन – 1961
डॉ. धोंडे केशव कर्वे – 1958
पं. गोविंद बल्लभ पंत -1957
डॉ. भगवान दास – 1955
जवाहरलाल नेहरू – 1955
डॉ. मोक्षगुंडम विवेस्वराय -1955
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी – 1954
डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन -1954
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन – 1954

Share on