अब नए लुक में दिखेगा बिहार का भागलपुर शहर, लाखों लोगों की चमकेगी किस्मत, जानिए पूरी खबर

Bhagalpur news: स्मार्ट सिटी भागलपुर के विकास कार्य को तेजी से किया जाएगा और इसके लिए अब पैसों की कमी नहीं होगी. शहरी क्षेत्र में 930 करोड़ की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है और स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत पटना मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरो को सहायक अनुदान के रूप में तीन करोड रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है.

स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत पटना मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरो को सहायक अनुदान के रूप में 93 हजार करोड रुपए की राशि दी गई है. इसकी निकासी वृत्तीय वर्ष 2024 25 में करने की स्वीकृति दे दी गई है और अब नगर विकास एवं आवास विभाग में इससे जुड़े आदेश जारी कर दिया है.

भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 49 करोड रुपए की सहायक अनुदान दिया गया है क्योंकि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले महीने मार्च में राशि की प्राप्ति हुई थी. भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.

इन इलाकों में किया जा रहा है सौंदर्यकरण का कार्य(Bhagalpur news)

अभी के समय में कचहरी चौक पर मल्टी लेवल पार्किंग एयरपोर्ट परिसर की चार दिवारी बरारी में रिवर फ्रंट व बैरवा तालाब में सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो 2024 की अंत तक यह सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. पटना को 22.50 करोड़ जबकि मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड रुपए के अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है.

whatsapp channel

google news

 
Share on