बिहार के इन फरार शिक्षकों पर लटकी तलवार, 569 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, जानिए पूरी खबर

Bihar News: नए शैक्षणिक सत्र अप्रैल से बिहार के 71863 प्रारंभिक विद्यालयों और 9360 माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन पर शिक्षा विभाग की कड़ी निगरानी रहेगी. शिक्षा विभाग के रडार पर आए 17600 गायब शिक्षकों की खोज खबर लेने के लिए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई तेज कर दिया है.

फरार शिक्षकों की वेतन में कटौती की जा रही ह. 6 माह से लेकर 2 साल तक फरार रहे 582 शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा कर ली गई है. सबसे बड़ी बात है कि वेतन कटौती वाले 17600 शिक्षकों की वरीयता भी खतरे में पड़ गई है और नियमित सेवा नहीं देने की वजह से उनकी वरीयता कम होगी. इनके प्रोन्नति पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा.

प्रधानाध्यापक को अब देना होगा हर दिन शैक्षणिक रिपोर्ट(Bihar News)

शिक्षा विभाग के सभी 38 जिलों से मिली निगरानी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 6 महीने में कम समय से लेकर 2 साल तक की अवधि से विद्यालयों में बिना सूचना दिए 17600 शिक्षक फरार चल रहे हैं. अभी तक 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है और इसमें भोजपुरी के तीन नवादा के 8 चरण और सुपौल के एक-एक शिक्षक शामिल है जबकि 235 शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है.

पिछले सप्ताह 2150 से शिक्षकों के वेतन में कटौती करने का आदेश दिया गया और 16481 ऐसे शिक्षक हैं जो 6 महीने से कम समय से विद्यालयों से फरार चल रहे हैं. वही 586 ऐसे शिक्षक है जो 6 महीने से लेकर 2 साल से ज्यादा समय से गायब है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

19 जिलों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई(Bihar News)

बिहार के 19 जिलों के 569 शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है इसमें अरवल के दो बांका के 32 औरंगाबाद के 19 बेगूसराय के 22 भागलपुर के किस भोजपुर के 24 दरभंगा के 54 पूरी चंपारण के 39 गया के 46 क्रिया के 19 कटिहार के 23 मुजफ्फरपुर के 19 नालंदा की 38 नवादा के 23 पटना के 53 पूर्णिया के 24 सहरसा के 23 वैशाली के 13 और पश्चिमी चंपारण के 12 शिक्षक शामिल है.

Share on