अब बिहार के गांव में मिलेगी शहरो की तरह बिजली की सुविधा, करोड़ों की राशि हुई मंजूर, जानिए पूरी खबर

Bihar News: बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है. अब बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर बिजली की सुविधा मिलेगी और इसके लिए 81.7 करोड़ से ग्रामीण इलाकों में बिजली सुधार का काम किया जाएगा. आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा और बिजली आपूर्ति के सुधार कार्य के लिए बनी योजना को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मंजूरी दे दिया गया है. किसानों को भी बिजली व्यवस्था में सुधार होने से लाभ मिलेगा और सिंचाई में अब किसानों को परेशानी नहीं होगी.

एजेंसी के माध्यम से इस कार्य को जल्दी शुरू किया जाएगा और 8 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी शहर की तरह बेहतर बिजली की सुविधा दी जाएगी.

बिजली सुधार के दिशा में शुरू हुई तेज पहल(Bihar News)

बिजली आपूर्ति के मामले में ग्रामीण इलाकों में कई साल से कोशिश की जा रहा है लेकिन बिजली में सुधार नहीं हो रहा है. लेकिन सरकार के द्वारा अब ग्रामीण इलाकों में भी शहरो की तरह बिजली देने की सुविधा शुरू की जाएगी.बिहार के लोग काफी लंबे समय से बिजली व्यवस्था को लेकर परेशानी झेल रहे हैं और आप लोगों के इन परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार सक्रिय दिख रही है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

अब बिजली सुधार के दिशा में पहल तेज कर दी गई है और विभागीय अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था मैं सुधार का पहला शुरू कर दिया गया है और जल्द ही एजेंसी का चयन करके कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

Share on