बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए आज से च्वाइस फिलिंग, देखें bihar best engineering colleges लिस्ट

जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम (JEE Advanced Result 2022) जारी कर दिए गए हैं। देश के तमाम हिस्सों में इंजीनियरिंग कॉलेज (Top Engineering College In India) में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है। इस कड़ी में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने भी राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही च्वाइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जारी की गई है। मालूम हो कि सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों (Biahr Top Engineering College) में 10,865 हजार सीटें है, जिन पर इंजीनियरिंग छात्रों का एडमिशन किया जाएगा।

भर सकते हैं अपने मनपसंद कॉलेज के नाम

गौरतलब है कि बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के साथ यह भी बताया गया है कि अब आप अपनी च्वाइस का कॉलेज भर सकते हैं। गया व वैशाली के दो प्राइवेट कॉलेजों में 540 सीटों और एलएनएमयू के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा के 30 सीटों पर एडमिशन जेईई मेन के स्कोर पर होगा। जेईई मेन में शामिल स्टूडेंट कुल 11,435 सीटों पर एडमिशन के लिए 13 सितंबर से रजिस्ट्रेशन का कॉलेज का चॉइस भर सकते हैं।

आईआईटी कॉलेजों की मेरिट लिस्ट कितनी है?

बीसीइसीइबी द्वारा इस संबंध में मेरिट लिस्ट भी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। स्टूडेंट मेरिट लिस्ट देखकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दे रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है। फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल शीट आवंटन रिजल्ट 22 सितंबर को जारी किया जाएगा। 22 से 25 सितंबर तक स्टूडेंट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन की अंतिम तारीख क्या है?

इस कड़ी में फर्स्ट राउंड के मद्देनजर एडमिशन 23 से 25 सितंबर को किए जाएंगे। वही सेकंड राउंड में आवंटन लेटर 29 से 2 अक्टूबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं और एडमिशन व डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन व एडमिशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर से 2 अक्टूबर होगी। बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के करीब 10,865 सीटों के साथ दो प्राइवेट और एक यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग टीम में 30 सीटों पर जेई मेन के स्कोर पर एडमिशन होगा।

whatsapp channel

google news

 

आईआईटी एडमिशन की जरूरी तारीखें कौन सी है?

  • रजिस्ट्रेशन 13 से 18 सितंबर तक
  • आवंटन लेटर डाउनलोड: 22 से 25 सितंबर तक
  • फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन: 23 से 25 सितंबर तक
  • सेकेंड राउंड का आवंटन लेटर: 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक
  • सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन : 30 सितंबर से दो अक्तूबर तक

बिहार के बेस्ट आईआईटी इंजीनियंरिग कॉलेज कौन से है?

  • MIT Muzaffarpur – Muzaffarpur Institute of Technology
  • NCE Chandi – Nalanda College of Engineering
  • Gaya College of Engineering, Gaya
  • MIT Purnea – Millia Institute of Technology
  • DCE Darbhanga – Darbhanga College of Engineering
  • LNJPIT Chhapra – Loknayak Jai Prakash Institute of Technology
  • RP Sharma Institute of Technology, Patna
  • VVIT Purnea – Vidya Vihar Institute of Technology
  • Sityog Institute of Technology, Aurangabad
  • Siwan Engineering and Technical Institute, Siwan
Share on