Friday, June 9, 2023

एनकाउंटर होई या केहूं बिरादरी वाला… अतीक अहमद ने 19 साल पहले ही कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी!

Atiq Ahmad Prediction For Death: शनिवार रात 11:00 बजे गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को 3 लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। अतीक अहमद और उसके भाई को मारने की यह पूरी साजिश लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी नाम के आरोपियों ने रची थी। देर रात प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान जब अतीक और अहमद मीडिया से बातचीत के लिए रुके, तभी तीनों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया।

तीनों ने 9 राउंड फायरिंग की और इसके बाद अतीक अहमद मौके पर ही ढेर हो गया। अतीक अहमद के साथ ही 15 अप्रैल को उसके आतंक का भी अंत हो गया है। हालांकि जिस तरीके से यह सब कुछ हुआ इसे किसी भी मायने में सही नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन क्या आप जानते हैं 19 साल पहले अतीक अहमद ने अपने अंत की कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी की थी।

whatsapp-group

19 साल पहले अतीक अहमद ने की थी मौत की भविष्यवाणी

अतीक अहमद ने 19 साल पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। साल 2004 में अतीक अहमद ने एक स्थानीय पत्रकार से बातचीत के दौरान यह भविष्यवाणी की थी। दरअसल इस दौरान जब लोकसभा चुनाव लड़ने के कारणों को लेकर पत्रकार ने अतीक अहमद से बात की, तो उसने कहा अपराध की दुनिया में सबको पता है अंजाम क्या होता है… और इसको कब तक टाला जा सकता है। यह सब इसकी ही जद्दोजहद है।

google news

इस दौरान उसने लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर पत्रकार से बात करते हुए अपनी तुलना देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की थी। दरअसल जब उससे यह सवाल पूछा गया कि- आपको पता है इस सीट से नेहरू सांसद रह चुके हैं। तब अतीत ने जवाब में कहा कि पंडित जी की तरह हम भी नैनी जेल में हैं। उन्होंने वहां किताबें लिखी थी, हम अपनी हिस्ट्री की वजह से जेल में पड़े है। हमारा अंत या तो एनकाउंटर होगा या कोई अपनी बिरादरी का सिरफिरा करेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles