Friday, June 9, 2023

सारा अली खान को ऑक्सफोर्ड ने किया रिजेक्ट, ट्रोलर्स बोले- ‘वहां नेपोटिज्म नहीं चलता मेमसाब’

Sara Ali Khan Rejected By Oxford University: सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया है। हालांकि इसके बावजूद भी अक्सर सारा ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती है। इस बार सारा अली खान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिजेक्ट किए जाने पर ट्रोल की जा रही है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा यह कहती नजर आ रही है कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रिजेक्ट कर दिया है।

सारा को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने किया रिजेक्ट

इस वायरल वीडियो में सारा अली खान कह रही है कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रिजेक्ट कर दिया है। ऐसे में सारा अली खान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें नेपोटिज्म के नाम पर ट्रोल गाना शुरू कर दिया है। इस वीडियो क्लिप पर कमेंट करते हुए, जहां कुछ लोगों ने कहा- वहां नेपोटिज्म नहीं चलता मैडम… तो वहीं कई लोगों ने कहा- यह बेहद हैरान कर देने वाली बात है।

whatsapp-group

दरअसल सारा अली खान ने साल 2019 में ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने लाइफ के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया- मुझे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रिजेक्ट कर दिया था, जो इंग्लैंड में है। वो मेरा सपना था, मैं इसमें एडमिशन नहीं ले पाई और मुझे लगा कि जैसे दुनिया खत्म हो गई। उस दिन मुझे नहीं पता था कि अब मुझे क्या करना।

google news

सारा अली खान इस वीडियो में आगे यह भी कहती हुई नजर आ रही है कि इसके बाद मैंने पागलों की तरह रोते हुए मां को फोन किया और कहा कि मुझे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिजेक्ट कर दिया गया है। मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना है फिर कॉमन एप्स आ गए और मैं कोलंबिया आ गई। इसके बाद 3 साल मैंने न्यूयॉर्क में बिताए। वह 3 साल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन साल थे। वह ऑक्सफोर्ड नहीं गई लेकिन कोलंबिया में वह बहुत ज्यादा खुश थी।

ये है सारा की अगली फिल्म

बता दे सारा अली खान ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। कोलंबिया की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इंडिया वापस आ गई थी। साल 2019 में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म केदारनाथ में काम करते हुए एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया और उसके बाद से लेकर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है। बात अपकमिंग फिल्म की करें तो बता दे सारा जल्द ही प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में खास रोल निभाती हुई नजर आयेंगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles