iPhone यूजर्स की खुल गई किस्मत, इन लोगों को एप्पल बांटेगा 4159 करोड रुपए; कहीं आपका नाम तो नहीं

IPHONE USERS : आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. एप्पल कंपनी ने आखिरकार बैटरीगेट सेलमेंट का पैसा यूजर्स को भेजना शुरू कर दिया है. इस समस्या से प्रभावित सभी यूजर्स को कंपनी के द्वारा बैटरी गेट सेलमेंट पेमेंट के तौर पर टोटल 500 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 41 59 करोड रुपए दिया जाएगा.

कुछ यूजर्स ने ट्वीट करके पैसे मिलने की जानकारी दी है. एप्पल ने आखिरकार उन सभी आईफोन मालिकों का भुगतान करना शुरू कर दिया है जो क्लास एक्शन मुकदमे के हिस्सा थे और जिसमें आरोप लगाया गया था कि ऐपल ने पुरानी बैटरी वाले पुराने फोन को गुप्त रूप से धीमा कर दिया है.

यूजर्स को मिल रहा है इतना पैसा (IPHONE USERS)

बैटरीगेट एलिमेंट के लिए बनाई गई वेबसाइट पर जानकारी दिया गया है कि भुगतान इस जनवरी से वितरित होने की संभावना है और भुगतान निर्धारित समय पर शुरू कर दिया गया है. मेक रयूमर्स ने कहा कि कैन स्टैंड और माइकल बर्गहार्ट उन व्यक्तियों में से है जिन्हे सेटलमेंट के हिस्से के रूप में एप्पल के प्रति क्लेम 7667 रुपए का भुगतान प्राप्त हुआ है.

2017 का है यह मामला

दिसंबर 2017 में दायर किए गए मुकाबले में दावा किया गया था कि ऐपल ने अप्रत्याशित शटडाउन रोकने के लिए iOS 10.2.1 मैं थ्रोटलिंग फीचर पेश किया लेकिन अपडेट नोट में इसका खुलासा करने में विफल हो गया था. हालांकि एप्पल ने ट्रांसपेरेंसी की कमी के लिए माफी मांगी है और अस्थाई रूप से डिस्काउंटेड बैट्री रिप्लेसमेंट की पेशकश किया है. वहीं दूसरी तरफ एप्पल का कहना है कि वह जानबूझकर यूजर्स को गुमराह नहीं करना चाहता था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:अरसे बाद ऋषभ पंत के घर में आई खुशियाँ, सगाई से झूम उठा पूरा परिवार; देखें तस्वीरें

इन आईफोन यूजर्स को मिलेगा पैसा

यह सेटलमेंट उन अमेरिकी नागरिकों पर लागू होता है जिसके पास 21 दिसंबर 2017 से पहले iOS 10.2.1 या उसके बाद वाले वजन पर चलने वाले प्रभावित IPHONE 6,6 PLUS, 6S, 6S PLUS, SE मॉडल या फिर IOS 11.2 या उसके बाद वाले वजन पर चलने वाले आईफोन 7 या 7 प्लस है.क्लेम फाइल करने की आखिरी तारीख अक्टूबर 2020 रखी गई थी.अब सभी लोगों को अपना पैसा वापस मिलना शुरू हो गया है.

Share on