महंगा हुआ Airtel का रिचार्ज, इन रिचार्ज प्लांस की बढ़ गई कीमत, देख लिस्ट

Airtel recharge plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में जियो और एयरटेल शामिल है. हालांकि अब एयरटेल सब्सक्राइबर्स को बड़ा झटका लगा है. एयरटेल ने अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत अब बढ़ा दी है और अब एयरटेल के प्रीपेड प्लांस की कीमत ₹40 तक बढ़ गई है. एयरटेल ने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान को अब नहीं कीमतों के साथ लिस्ट किया है. पिछले दिनों ही कंपनी ने मोबाइल टैरिफ को बढ़ाने के लिए इशारा दिया था और इस कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर को ₹200 से ₹300 करने की वकालत की थी.

जानीए किन प्लान्स की बढ़ी है कीमत(Airtel recharge plan)

टेलीकॉम टॉक के एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल का 118 रुपए वाला प्लान और 289 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ गई है. अब 118 रुपए वाली प्रीपेड प्लान 129 रुपए मिलेगा वहीं 289 वाला प्लान 329 रुपए में मिलेगा. आपको बता दे दोनों प्रीपेड प्लान को एयरटेल की वेबसाइट के साथ एयरटेल थैंक्स एप पर भी लिस्ट कर दिया गया है.

महंगा हुआ एयरटेल का 129 वाला प्लान

एयरटेल का 129 रुपए वाला प्रीपेड प्लान में 12gb डाटा मिलता है और यह डाटा रिचार्ज पैक है. यही वजह है कि लोग इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करते हैं लेकिन अब एयरटेल ने इसकी कीमत बढ़ाकर 118 से 129 रुपए कर दिया है .

एयरटेल ने 329 वाले प्लान को किया महंगा

एयरटेल 329 वाले प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी देता है. एयरटेल का या प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री नेशनल रोमिंग 300 फ्री एसएमएस और टोटल 4GB डाटा के साथ आता है. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी देता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

हालांकि हमारे देश में सबसे ज्यादा यूजर्स जियो और एयरटेल के हैं. एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बड़ी बढ़ोतरी होने से यूजर्स को झटका लगा है. एयरटेल ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो सकती है.

Share on