अब स्मार्टवॉच से भी कर सकते हैं पेमेंट, फोन या कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत, Airtel लाया है गजब फीचर

Airtel Payments Bank Smartwatch: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या तो फोन की जरूरत होती है या फिर कार्ड की जरूरत होती है. लेकिन अब आप अपने स्मार्ट वॉच से ही पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स को पेमेंट की सुविधा देने के लिए wearable brand noise ने AIRTEL payment bank & master card के साथ पार्टनरशिप किया है. अब आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच की मदद से कांटेक्टलेस्स पेमेंट आसानी से कर पाएंगे.

Airtel payments Bank Smartwatch के साथ यूजर को कलाई पर ही टाइप एंड पे का विकल्प मिलेगा और इस वॉच में मिलने वाले NFC चिप ग्लोबल पेमेंट्स कंपनी मास्टरकार्ड के नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. इस तरह आसानी से रिटेल पार्टनर्स, POS टर्मिनल्स और बाकी टच पॉइंट्स पर पेमेंट करना बेहद आसान हो जाएगा. इसके माध्यम से आप ₹1 से लेकर 25000 तक का पेमेंट आसानी से स्मार्ट वॉच के जरिए कर सकते हैं.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉच के फीचर्स(Airtel Payments Bank Smartwatch)

इससे आपको कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का विकल्प मिलेगा और साथ ही अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. इसमें आपको 1.85 इंच का चौकोर डिस्प्ले दिया गया है साथ ही 550Nits की पिक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले के साथ ही 150 क्लाउड आधारित कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज दिए गए हैं.

हेल्थ फीचर से है लेस

इस स्मार्ट वॉच की खासियत यह है कि इसमें हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं. बात अगर इसके हेल्थ फीचर्स की करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर से लेकर SpO2 सेंसर और स्लिप स्ट्रास और मेंस्ट्रूअल साइकिल मॉनिटर भी मिला है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जानिए क्या है इसकी कीमत

एयरटेल पेमेंट्स बैंक वॉच की कीमत भारतीय मार्केट में 2999 रखी गई है.आपको बता दे यह स्मार्ट वॉच आपको ब्लैक ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा.आप इसको एयरटेल थैंक्स एप पर खरीद सकते हैं और इसे पेमेंट्स बैंक सेक्शन में लिस्ट किया गया है.

Share on