फर्जी कॉल से मिलेगा छुटकारा, Truecaller लाया है जबरदस्त फीचर, हर यूजर को आएगा पसंद

Truecaller Latest Feature: अब फर्जी कॉल आपको परेशान नहीं करेंगे क्योंकि ट्रूकॉलर इसके लिए शानदार फीचर लाया है. ट्रूकॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग एप्प एक शानदार फीचर लेकर आया है और इस फीचर का नाम AI Spam Blocking है. आपको बता दे अभी केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही इस फीचर को लाया गया है. इस फीचर के मदद से आप इस टाइम कॉल करने वालों के उन नंबर को भी ब्लॉक कर सकते हैं जो ट्रूकॉलर के डेटाबेस में शामिल नहीं है.

केवल इतना है सब्सक्रिप्शन चार्ज(Truecaller Latest Feature)

इस नए फीचर को लेकर ऐसी संभावना है कि नॉन स्पैम कॉल्स को भी यह ब्लॉक कर सकता है. कंपनी का कहना है कि ऐसा नहीं होगा और इसे पक्का करने के लिए यूजर इनपुट का सहारा ले सकते हैं. इस फीचर को फिलहाल iOS कॉलर आईडी ऐप्स को स्पैम कॉल्स की ऑटोमेटिक ब्लॉकिंग की परमिशन नहीं देता है.

आप अगर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान सब्सक्राइब करना पड़ेगा. इसके लिए मंथली आपको 75 रुपए और एनुअल 529 देने होंगे. यह एक शानदार फीचर है जो कि आपको फ्रॉड कॉल से छुटकारा दिलाएगी और परेशानियां दूर करेगा.

अपडेट करना होगा एप्प

ट्रूकॉलर के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने ऐप को अपडेट करना होगा. फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको अप की सेटिंग में दिए गए ब्लॉक ऑप्शन में जाना होगा.ट्रूकॉलर के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही आई पावर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को रोल आउट किया गया था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इस इंडियन यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. आप मात्र कुछ पैसों से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करके ट्रूकॉलर एप के अंदर ही यूजर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Share on