Jio, Airtel को कड़ी टक्कर देने गौतम अडानी ला रहे हैं 5G इंटरनेट? बड़ी जानकारी आई सामने

Adani 5g News: गौतम अडानी भारत के बहुत बड़े बिजनेसमैन है और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनका बिजनेस है. अदानी के बिजनेस को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सुनने को मिलती है. गौतम अडानी को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है और कहां जा रहा है कि जल्दी इंटरनेट सर्विस मार्केट में भी अदानी ग्रुप की एंट्री हो सकती है.

स्पेक्ट्रम नीलामी: Adani 5g News

भारत में अगले स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 मई से शुरू होने वाली है. DoT मे इसको लेकर 8 मार्च को ही नोटिस जारी कर दिया है और पिछली बार स्पेक्ट्रम नीलामी में भी गौतम अडानी ने हिस्सा लिया था. एक बार फिर से इसकी नीलामी होने वाली है और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गौतम अडानी इसमें फिर से हिस्सा लेने वाले हैं. 5G इंटरनेट पर गौतम अडानी की पूरी नजर है.

डाटा सेंटर पर भी काम कर रहे हैं अडानी

अभी कुछ समय पहले कर्मचारियों के साथ गौतम अडानी ने एक मीटिंग किया था और कहा था कि वह अपना डाटा सेंटर एक्सपेंड करेंगे. इसके साथ ही AI-ML और इंडस्ट्रियल क्लाउड कैपेबिलिटी पर भी काम करेंगे. इसके साथ 5G बैंड्स पर भी लगातार काम किया जा रहा है और गौतम अडानी देश में 5G इंटरनेट के बढ़ते दायरे में भी हिस्सा लेना चाहते हैं. इससे यह बात साफ हो गया है कि गौतम अडानी नई डिजिटल स्टेटजी तैयार कर रहे हैं.

whatsapp channel

google news

 

क्वालकॉम के सीईओ कुछ दिन पहले भारत के दौरे पर आए थे और इस दौरान उन्होंने गौतम अडानी से मुलाकात की थी. गौतम अडानी ने इसको लेकर X पर जानकारी भी शेयर की थी. इस मुलाकात के बाद चर्चा का दौरा और भी तेज हो गया. कहां जा रहा है की गौतम अडानी जल्दी एक नई कंपनी लेकर आएंगे लेकिन अभी इसके लिए किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Share on