होलिका दहन के राख से करें यह उपाय, घर की परेशानियां सहित बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Holika Dahan Upay: सनातन धर्म में होली के त्यौहार का काफी ज्यादा महत्व है. होली को प्रेम और भाईचारे का त्योहार माना जाता है. इस साल 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार 24 मार्च को होलिका दहन है और ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की राख़ के उपाय के बारे में बताया गया है. कहा जाता है कि होलिका दहन के राख से कुछ उपाय करने पर आपकी जिंदगी की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी. आईए जानते हैं होलिका दहन के राख़ से किए जाने वाले उपाय.

होलिका दहन के राख के उपाय: Holika Dahan Upay

आप अगर आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप होलिका दहन के राख से कुछ उपाय कर सकते हैं. इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी. होली के दिन सुबह आप होलिका दहन की राख ले आए और उसे पूरे घर में छिड़क दें. कहा जाता है इससे वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो आप होलिका दहन में एक पान में एक बताशा और दो लौंग रखकर अर्पित करें. उसके बाद होलिका दहन की राख को घर में ले आए और रोगी के शरीर में लगा दे. ऐसा करने से रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है.

आप अगर माता लक्ष्मी का कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो होलिका दहन की राख को किसी लाल कपड़े में तांबे के 7 छेद वाले सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

whatsapp channel

google news

 

जानिए होलिका दहन का समय: Holika Dahan 2024 Date and Time

इस बार होलिका दहन 24 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11:13 से लेकर 12:27 तक है. होलिका दहन का समय 1 घंटे 14 मिनट का है. आपको बता दे भद्रा पूंछ के दौरान होलिका दहन किया जाता है. इस साल यह मुहूर्त शाम 6:33 से लेकर 7:53 तक है.

डिसक्लेमर: ‘इस आर्टिक्ल में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से प्राप्त ये जानकारियां  यहाँ शेयर की गई हैं। इस लेख से हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, अतः यूजर इसे महज सूचना समझकर ही लें।   इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर की ही रहेगी।’

Share on