कभी बॉलीवुड में अंबानी परिवार की इस बहू का बजता था डंका, टॉप क्लास की हीरोइन थी अंबानी परिवार की बहू

Actress Tina Munim : अंबानी परिवार को कौन नहीं जानता।अंबानी परिवार की बेटी बहु हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं। आपको बता दे की एक समय में अंबानी परिवार की एक बहू का बॉलीवुड के गलियारों में डंका बजता था और उनकी फिल्में सुपरहिट साबित होती थी।

जी हां अंबानी परिवार के इस बहू का नाम टीना अंबानी है जिन्हें पहले टीना मुनीम के नाम से जाना जाता था। टीना मुनीम से संजय दत्त बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन उन्होंने धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी से शादी रचा ली।टीना अंबानी की कई फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी है जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।

इन फिल्मों में दिख चुकी है टीना अंबानी(Actress Tina Munim)

देश प्रदेश


टीना अंबानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म देश परदेश से की थी। इसमें उनके अपोजिट अभिनेता देवानंद थे। इस फिल्म में अमजद खान, अजीज खान, महमूद, प्राण और प्रेम चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

whatsapp channel

google news

 

बातों बातों में


अपनी फिल्म देश परदेश में डेब्यू के बाद टीना अगले फिल्म ‘बातों बातों में’ नजर आए। इस फिल्म में टीना का किरदार एक नैंसी परेरा का रहा जो अपने विधवा मां और भाई के साथ रहती है।

कर्ज


इसके बाद टीना मुनीम ने सुभाष घई की फिल्म कर्ज को साइन किया। उस जमाने में यह फिल्म मशहूर तो हुई ही लेकिन आज के दौर में भी इस फिल्म के गानों को लोग बड़े ही प्यार से सुनते हैं।

हरजाई


साल 1981 में रमेश बहल के निर्देशन में बनी फिल्म हरजाई में टीना मुनीम की जोड़ी अभिनेता रणधीर कपूर के साथ थी। इस फिल्म की कहानी में अभिनेता रणधीर का किरदार बहुत ही मजाकिया है।

कातिलों के कातिल


साल 1981 में एक्शन थ्रिलर फिल्म कातिलों के कातिल रिलीज हुई। इस फिल्म के का निर्देशन अर्जुन हिंगोरानी ने किया था। इस फिल्म में बड़े-बड़े कलाकारों की मौजूदगी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

रॉकी


साल 1981 में सुनील दत्त के निर्देशन में फिल्म रॉकी का निर्माण हुआ। यह फिल्म संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी डेब्यू फिल्म से ही संजय दत्त ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया। इस फिल्म से टीना मुनीम और संजय दत्त की प्रेम संबंधों की चर्चाएं शुरू हो गई।

राजपूत


साल 1983 में विजय आनंद के निर्देशन में रिलीज हुई फिल्म राजपूत में टीना को धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना और रंजीता कौर के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया। इस फिल्म में टीना जया का किरदार निभाया है जो कि बाहर से पढ़ कर आती है।

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

ये वादा रहा


साल 1982 मैं रमेश बहाल के निर्देशन में बनी फिल्म ये वादा रहा रिलीज हुई। जिसमें टीना मुनीम के साथ अभिनेता ऋषि कपूर कपूर नजर आए यह हॉलीवुड फिल्म द प्रॉमिस से प्रेरित है।

वांटेड डेड और अलाइव


टीना मुनीम को जब बड़ी-बड़ी फ़िल्में मिलने लगी तो उन्हें भी थोड़ा सा गुमान हो गया। इस चक्कर में उन्होंने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने से मना कर दिया।

Share on