Business idea: मात्र 10 हजार रुपये में घर से शुरू करें इनमें से कोई भी कारोबार, महीनों में बन जायेंगे लखपति

Business idea : इन दिनों प्राइवेट नौकरी (Private Job) करना हर किसी के बस की बात नहीं है और ना ही हर कोई प्राइवेट नौकरी कर पाता है। ऐसे में अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं, तो आप आत्मनिर्भर भारत मिशन (Aatmanirbhar Bharat Mission) के जरिए बड़ी आसानी से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने खुद के बिजनेस आइडिया (Best Business dea) को चुनना होगा। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया (Best Business Idea Tips) के बारे में बताते हैं, जिनसे आप कम इन्वेस्टमेंट में बेहतर रिटर्न (Business Investment With Good Return) पा सकते हैं।

शुरू करें खुद की कोचिंग क्लासेस

सबसे बेस्ट बिजनेस इन दिनों ऑनलाइन कोर्सेज और कोचिंग सेंटर का है। अगर आप चाहे तो बैंक, एसएससी, सिविल सर्विस, नेट, आईटीआई जैसी तैयारियों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा भी सकते हैं, क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन टीचिंग की डिमांड काफी ज्यादा है। इससे आप वन टाइम इन्वेस्टमेंट के जरिए लाइफटाइम इनकम कमा कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

शुरू करें यूट्यूब बिजनेस

यूट्यूब पर बिजनेस करना इन दिनों खासा ट्रेंड में है। यूट्यूब पर चैनल बनाकर आजकल कई बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक अलग-अलग तरीके से कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी कैमरा फैंडली हैं और आपके पास कुछ ऐसे कंटेंट हैं, जिनके बारे में आप दुनिया को बताना चाहते हैं या कुछ दिलचस्प जानकारियों को दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाकर उन्हें अपलोड कर सकते हैं। इसके जरिए आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉग बिजनेस

अगर आप लिखना पसंद करते हैं तो डेफिनटली आप ब्लॉगिंग करना भी पसंद करते होंगे। क्या आप जानते हैं कि ब्लॉगिंग के जरिए आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग करना शुरू करते हैं और खुद की वेबसाइट बनाते हैं, तो इसके प्रमोशन के लिए कई तरह के प्लेटफार्म भी आपको मिलते हैं, जिनके जरिये आप अच्छी खासी कमाई हर महीने कर सकते हैं।

एडवरटाइजमेंट बिजनेस

एडवरटाइजमेंट बिजनेस यानी विज्ञापन बनाना एक क्रिएटिविटी है आप चाहे तो अपना एडवरटाइजिंग कैंपेन ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको थोड़ी सी ट्रेनिंग लेने की जरूरत है। इसके बाद आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना खुद का एडवरटाइजिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं और डिजिटल प्रमोशन के जरिए हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।

ब्रेड मेकिंग बिजनेस

बीते दिनों सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग तरह के होम मेकिंग बिजनेस खासा ट्रेंड में थे। ऐसे में अगर आप चाहे तो आप भी इस तरह का बेकरी बिजनेस को अपने घर पर शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप ब्रेड बनाने से लेकर केक बनाने तक के कारोबार को घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं। बता दें महज ₹10,000 में आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको गेहूं के आटे, नमक, चीनी, पानी, बेकिंग पाउडर, ईस्ट, ड्राई फूड और कुछ मेटिरियल की जरूरत होती है। इस छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं।

Share on