Weather Today: बिहार के इन 9 जिलों में भारी बारिश, तो वहीं इन जिलों में ठनका का येलो अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में गुरुवार की शाम से ही मौसम ने जबरदस्त करवट ली है और इसी के साथ राज्य भर में मानसून एक बार फिर से एक्टिव नजर आ रहा है। वही बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने सीमांचल और पूर्वी बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य भर में ठनका और आकाशीय बिजली को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से मौसम का हाल को देखते हुए ही घर से बाहर निकालने की अपील की गई है। बात बीते 24 घंटे की करें तो बता दे कि राज्य भर के तमाम हिस्सों में मौसम की करवट के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है।

कैसा है राजधानी पटना का मौसम?

बुधवार को राजधानी पटना में रुक-रुक कर बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश अशोक पथ इलाके में दर्ज की गई। वहीं देर शाम राजधानी के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। फिलहाल राजधानी पटना के तमाम इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान में भारी गिरावट आई है।

मौसम विभाग में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

पटना के अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 दिनों में राज्य के तमाम हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दे कि इस साल बिहार मानसून की बेरुखी के चलते बारिश की कमी झेल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून के दौरान राज्य में सामान्य से 30 फ़ीसदी बारिश कम हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में ठनका और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on