पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का किराया हुआ फाइनल, जाने आपके स्टेशन तक का किराया कितना?

Patna-Howrah Vande Bharat Ticket Price: पटना से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया फाइनल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाएंगे और इसी के साथ बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार देंगे। बता दे कि यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया भी फाइनल हो गया है। ऐसे में आइये हम आपको वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट के साथ-साथ इसके किराए के बारे में डिटेल में बताते हैं और साथ ही यह भी बताते हैं कि कब से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया जा सकता है?

पटना-रांची से ज्यादा तेज चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत

गौरतलब है कि पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की अपेक्षा ज्यादा होगी। पटना से हावड़ा पहुंचने में यह गाड़ी 6:30 घंटे का समय लेगी। ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए वंदे भारत ट्रेन में स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजे भी दिए गए हैं। बता दे यह दरवाजे तब तक नहीं खुलेंगे जब तक ट्रेन पूरी तरह ना रुक जाए। वहीं बेहतर सुरक्षा के लिए ट्रेन के अंदर सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन खिड़कियां, फायर सिस्टम के साथ-साथ आपातकाल में यात्रियों को गार्ड और ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक बैक सिस्टम भी दिया गया है।

कितना होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का किराया?

बात पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराया की करें तो बता दें कि इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 1200 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं है। वही उद्घाटन के 2 दिन बाद से आप पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। 24 सितंबर को पटना जंक्शन पर उद्घाटन कार्यक्रम किया जाएगा और 26 सितंबर से पटना से हावड़ा के बीच यह ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

6:30 घंटे में पूरा होगा पटना से हावड़ा का सफर

पटना से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी और दोनों शहरों के बीच के 530 किलोमीटर के सफर को 6:30 घंटे में पूरा करेगी। बता दे ये इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। रेलवे ने अभी इसका फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया है। वही सूत्रों की माने तो राजधानी पटना से यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे खुलकर दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। बता दे ये समय सारणी इसके ट्रायल रन के आधार पर साझा की गई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on