Bihar Weather: बिहार में फिर 4 जून से होगी बारिश, तपतपाती गर्मी से मिलेगी राहत

Today Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से बेहाल है। वही तपतपाती गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आज मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल सकता है। मौसम विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं बिहार के लोग भी बारिश की बौछारों के साथ ठंडक का अनुभव करेंगे। उत्तर प्रदेश के लोगों पर भी बारिश के साथ गर्मी कुछ हद तक रहम करेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बता दे दिल्ली एनसीआर में इस साल प्री मानसून बारिश ने मई-जून में लोगों को तपती गर्मी में राहत दी है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले 2 से 3 दिनों में कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी भी लोगों को तपती गर्मी से राहत देगी। मौसम विभाग का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 जून तक जारी रहेगा, जिसके कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश होगी।

इस दौरान मौसम विभाग ने यह भी कहा कि इन राज्यों में धीरे-धीरे बारिश कम होती जाएगी, लेकिन आंधी तूफान का असर ऐसे ही जारी रहेगा और इससे लोगों को उमस का एहसास होगा। हालांकि बादलों के कारण तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 8 जून तक इसी तरह सामान्य मौसम रहने के आसार जताए हैं। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को कई हिस्सों में लूट से अलर्ट भी किया है।

बिहार में बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत

वहीं मौसम विभाग ने बिहार के कई इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी बंगाल और बिहार में 4 जून से बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। बताने इन राज्यों के लोगों को पहले से मौसम के प्रति जागरूक रहने और हालातों को देखते हुए ही खेत में जाने और काम करने के सुझाव दिए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

इन राज्यों में जारी बारिश का अलर्ट

वहीं प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय, पंजाब, सहित दक्षिणी कर्नाटक, आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्सों में मध्यम बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, सहित कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम तक बारिश और धूल भरी आंधी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात के उत्तरी हिस्सों में भी एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।

Share on