Weather Today: देरी से पटना पहुंचा मॉनसून, पूरे बिहार में वज्रपात-बारिश का अलर्ट; फटाफट जाने आपके जिले का हाल?

Weather Update Today: बिहार में मानसून की गति भले ही धीमी रही हो, लेकिन लंबे इंतजार के बाद फाइनली राजधानी पटना में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे बिहार में वज्रपात और भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही रहने से अधिकतम तापमान में कमी होने के आसार भी जताया जा रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को कहीं पर भारी बारिश की आशंका है, तो कहीं पर उमस और कहीं चिलचिलाती धूप लोगों को गर्मी का प्रकोप रूप दिखाएगी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी पटना में मानसून के पहुंचने की तारीख 15 जून मानी जा रही थी, लेकिन एक हफ्ते देरी से मानसून ने दस्तक दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून की उत्तरी सीमा हल्दिया, बोकारो, पटना होते हुए रक्सौल तक फैली हुई है। राज्य के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में मानसून के लिए अनुकूल स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में पूरे बिहार में मानसून जल्द फैल जाएगा। रविवार तक अधिकांश जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। खराब मौसम को देखते हुए लोगों से पहले ही सावधानी बरतने की अपील भी की गई है।

बारिश को तरसा बिहार पूछ रहा- कब आएगा मानसून?

बिहार के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन कई जिलों के लोग अभी भी चिलचिलाती धूप झेल रहे हैं। अररिया और किशनगंज को छोड़कर कहीं पर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, तो कहीं स्थिति बहुत खराब है। कई जिले तो बारिश की बूंद को भी तरस रहे हैं। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस हिसाब से मौसम का मिजाज बदल रहा है और मानसून तेज रफ्तार के साथ देश के तमाम जिलों में फैल रहा है, ऐसे में आने वाले सभी जिलों में इस हफ्ते बारिश की संभावना है।

Share on