Sarkari Naukari Banned: क्या देश में बंद हुई सरकारी नौकरियों की भर्ती? जाने क्या है इसकी पूरी सच्चाई

Is Really Government Job Banned: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर दिन अलग-अलग तरह की खबरें वायरल होती है। हालांकि इनमें से कई खबरें सही होती है तो कई खबरें गलत होती है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सरकारी नौकरी पाने की चाहत हर कोई रखता है। ऐसे में जब भी सरकारी नौकरी से जुड़ी कोई खबर आती है तो हर किसी की पहली नजर उस पर टिक ही जाती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसके मुताबिक सरकार की ओर से देश की सरकारी नौकरियों में नई भर्ती पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इस खबर ने चौतरफा हड़कंप मचा दिया है। ऐसे में इस खबर की असल सच्चाई क्या है? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

क्या बंद हो गई है सरकारी नौकरियों की भर्ती?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि नई सरकारी भर्तियों पर रोक लग गई है। इनमें सरकारी महकमों को लेकर सरकारी बैंकों और सार्वजनिक उपक्रमों में मिलने वाली सभी नौकरियां शामिल है। ऐसे में इस खबर की असल सच्चाई क्या है? इसका खुलासा खुद पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में किया है।

PIB ने बताया वायरल खबर का सच

दरअसल इस वायरल वीडियो को लेकर पीआईबी ने फैक्ट चेक किया, तो वहीं वित्त मंत्रालय की ओर से भी इस पर सफाई दी गई। पीआईबी ने अपनी फैक्ट चेक में बताया कि यह वीडियो झूठा है। नई सरकारी भर्तियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है और यह सामान्य रूप से ऐसे ही जारी रहेगी, जैसे कि पहले थी। पीआईबी की ओर से इस मामले में वित्त मंत्रालय के 4 सितंबर 2020 के एक आदेश की कॉपी भी शेयर की गई है।

सरकारी नौकरियों पर वित्त मंत्रालय का बयान

वित्त मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में सरकारी नौकरियों पर लगी रोक को लेकर स्पष्ट रूप से सफाई दी गई है। वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत सरकार ने सरकारी नौकरियों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और संघ लोक सेवा आयोग जैसी एजेंसियां बिना किसी रोक-टोक के सामान्य तरीके से ही सरकारी भर्तियां कर रहे हैं। वीडियो में जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही पीआईबी द्वारा शेयर ट्वीट में वित्त मंत्रालय का यह भी कहना है कि वह विभाग का सर्कुलर आंतरिक स्तर पर नए पदों के क्रिएशन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा करता है और इसका भर्ती प्रक्रिया से कोई लेना देना नहीं है। वित्त मंत्रालय के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि सरकारी नौकरियों की रोक को लेकर वायरल किया जा रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।

Share on