यूपी के इस शहर के लोगों की होगी मौज, यहां सुबह शाम चलेगी Vande Bharat Express, जाने डीटेल्स

Vande Bharat Express : भारत में लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को काफी पसंद करते हैं। पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। रेलवे के द्वारा भारत के कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है और लोग बड़े पैमाने पर इसे पसंद कर रहे हैं। 17 दिसंबर से UP के एक शहर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है जिसकी वजह से लोगों को काफी फायदा होगा।

बनारसी से शुरू हुई थी Vande Bharat Express train

भारत की पहल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी में चलाई गई थी और 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई थी। इसके बाद अब भारत के कई राज्यों में 35 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है और ज्यादातर ट्रेनों का एक्यूपनेंसी रेट ज्यादा है।

एक बार फिर बनारसी से शुरू होने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस

जी हां बनारसी से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। बनारसी से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी और एक ट्रेन सुबह चलेगी और दूसरी शाम को। रेल मंत्रालय ने जानकारी दिया है कि 17 दिसंबर को इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे।

Also Read:Travis Head: आलीशान घर में रहते हैं वर्ल्ड कप के हीरो ट्रेविस हेड, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; देखें तस्वीरें

whatsapp channel

google news

 

इसकी वजह से आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। बनारसी से दिल्ली का सफर काफी आसान हो जाएगा। रेलवे के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसमें पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसकी सीट फ्लाइट जैसी होगी।

इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम ऐसी सुविधा मिलेगी जो फ्लाइट में दी जाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की शुरुआत होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा।इसमें कई तरह की नई सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

Share on