सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू किया बिहार का यह धाकड़ खिलाड़ी, करता है रनों की बरसात

Vaibhav Suryavanshi Bihar: पटना के मोइनुल स्टेडियम में आज शुक्रवार 5 जनवरी से मुंबई और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हो गया है. काफी लंबे समय के बाद बीसीसीआई के द्वारा बिहार में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला हो रहा है. खेल प्रेमियों के लिए यह बहुत ही उत्साह का बात है और इस मुकाबले के लिए बिहार की टीम की घोषणा हो गई है.

बिहार के टीम ने आशुतोष अमन को कप्तान बनाया है जबकि सकीबुल गनी को उप कप्तान बनाया गया है. इस क्रिकेट मैच में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है.

सचिन ने 15 साल की उम्र में किया था डेब्यू

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 15 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था. आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं उसकी उम्र सचिन तेंदुलकर से भी बेहद कम है और वह बिहार के टीम में ट्रंप कार्ड बनकर रणजी टूर्नामेंट में सामने आ सकता है.

14 साल की उम्र में रणजी खेल रहा है यह खिलाड़ी:- Vaibhav Suryavanshi Bihar

आज हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं उसका चयन मात्र 14 साल की उम्र में बिहार रणजी टीम के लिए हो गया है. बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के रहने वाले 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम में जगह दिलाया गया है. वैभव ने इससे पहले साल बीसीसीआई के द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत के अंदर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

इससे पहले भी वह क्रिकेट जगत में कई बार तहलका मचा चुके हैं. मात्र 6 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इसके पूर्व खिलाड़ी मनीष ओझा ने उनको ट्रेनिंग दिया था. चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और खूब नाम कमाया था.

Share on