Upcoming Electric SUV: ये 4 नई धमाकेदार इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ एंट्री मारेगा टाटा, 2024 के शुरु होगा लॉन्च का दौर

Tata Motors Upcoming Electric SUV: देश में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 80% की हिस्सेदारी के साथ टाटा मोटर्स कंपनी बाजार में सबसे आगे चल रही है। दरअसल कंपनी ने फिलहाल टिगोर, टियागो और नेक्सॉन जैसी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के साथ पहले से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत कर रखा है। वही साल 2024 में कंपनी अपनी इस पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करने की कवायत में जुटी हुई है। इस कड़ी में टाटा मोटर्स अगले साल एक साथ 4 नई एसयूवी को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हाल ही में कंपनी की इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था। आइए हम आपको टाटा मोटर्स की इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Upcoming Electric SUV In 2024:-

नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

टाटा कंपनी के अपकिंग सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी साल सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। आकड़ों के आदार पर बात करें तो बता दे कि ये कंपनी के मौजूदा मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। वहीं नया मॉडल कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। बता दे इसमें एक नया डायमंड कट फ्रंट ग्रिल भी आपकों मिलेगा। साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल के अलावा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी लाइट और नए अलॉय व्हील मिलेगा।

इसके अलावा इस कार में अपडेटेड टेल-लैंप और नए टेलगेट भी मिल सकते है। साथ ही इस नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में आपकों फ्लैट-बॉटम, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक नया डैशबोर्ड लेआउट और एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। कंपनी आपकों इस नए कार मॉडल के पुराने वाले की तरह ही समान 30.2kWh और 40.5kWh का बैटरी पैक ऑफर करेगी, जो क्रमशः 312 किमी और 453 किमी की रेंज देने में सक्षम बताये जा रहे हैं।

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी

इसके अलावा कंपनी की अपकमिंग ईवी एसयूवी कारों में टाटा कर्व का नाम भी शामिल है, जिसे टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। बता दे इस नए मॉडल को इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल/डीजल इंजन के ऑप्शन में भी लॉन्च किया जायेगा। इसमें 400 किमी से अधिक की रेंज मिलेगी, जिसके लिए कंपनी आपकों इसमें एक बड़ा 40kWh बैटरी पैक ऑफर करने वाली है।

whatsapp channel

google news

 

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी

इस लिस्ट में अगली कार टाटा कंपनी की टाटा हैरियर है, जिसे टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। सूत्रों की माने तो कंपनी इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इसे GEN 2 (SIGMA) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें एक नया ब्लैक-ऑफ ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, स्प्लिट हेडलैम्प, एंगुलर क्रीज़ और नए एलईडी लाइट बार दिया जा सकता है। साथ ही इसमें वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग क्षमता के साथ AWD सिस्टम भी दिया जायेगा, जो आपकों 400 से 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी

कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पंच ईवी है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका डिजाइन मूल आईसीई मॉडल की तरह ही हो सकता है। इसके अलावा इसमें आपकों एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है। साथ ही इस टाटा पंच ईवी में एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर भी मिलेगा। बता दे कंपनी आपकों इसमें 24kWh बैटरी पैक ऑफर कर सकती है, जो टियागो ईवी में भी मिलता है। सूच्रो की माने तो ये 300 की रेंज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- Tata Punch के टायर पंचर करे आ रही है Hyundai Exter Electric, जाने कीमत से लेकर खासियत तक

Share on