ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है, कितने लोगों के लिए एक डिब्बे मे होती है सीट; जानिए

length of train coach: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि लंबी दूरी वाले सफर किफायती दाम में और आरामदायक तरीके से तय किया जा सकते हैं। भारतीय रेलवे की ट्रेन में सभी वर्ग के हिसाब से कोचों को विभाजित किया जाता है। इसमें जनरल कोच, स्लीपर कोच, एसी कोच मौजूद होते हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि सभी यात्री ट्रेनों में डिब्बों की संख्या और ट्रेन की लंबाई लगभग एक बराबर होती है। यात्री ट्रेनों में अधिकतम 24 डब्बे लगे होते हैं, जबकि मालगाड़ी ट्रेनों में 40 से 58 डिब्बे होते हैं। ऐसे में आइए हम आपको यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में कितनी सीटें दी गई होती है और इन डिब्बों का साइज कितना रखा जाता है, इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

ट्रेन में किस साइज का होता है एक डिब्बा (length of train coach)

भारतीय रेलवे की हर यात्रीट्रेन में 24 कोच होते हैं। इस दौरान हर एक डिब्बे की लंबाई 25 मीटर रखी जाती है। इस हिसाब से 24 डिब्बों वाली ट्रेन की कुल लंबाई 600 मीटर की होती है, जिसमें एक इंजन लगा होता है। साथ ही इसमें एक लगेज का डिब्बा भी अटैच होता है। एक ट्रेन कुल मिलाकर 650 मीटर लंबी होती है। रेलवे की लूप लाइन लगभग 650 मीटर की होती है। लूप लाइन रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई को कहा जाता है, जहां पर ट्रेन को रोका जाता है।

रेलवे के एक डिब्बे में कितनी सीटें होती हैं?

भारतीय रेलवे के एक ट्रेन में 24 डिब्बे होते हैं। वही बात इन ट्रेनों में सीटों की संख्या की करें तो बता दें कि डिब्बों की कैटेगरी पर निर्भर करता है कि उसमें कितनी सीटें होंगी, क्योंकि एसी बोगी के डिब्बों में सीटों की संख्या सबसे कम होती है। वही स्लीपर में सीटों की संख्या एसी वाले डिब्बों से ज्यादा होती है, जबकि जनरल डिब्बे में सबसे ज्यादा सीटें बनाई जाती है। ट्रेन के स्लीपर कोच में यानी स्लीपर वाले डिब्बे में सीटों की संख्या 72, 74 से लेकर 80 तक होती है। जबकि एसी वालें डिब्बों में सीटों की संख्या 46 रखी जाती है और जनरल में ये संख्या 156 होती है।

मालगाड़ी ट्रेनों की लंबाई

अब बात भारतीय रेलवे की मालगाड़ी ट्रेनों की लंबाई की करें, तो बता दें कि मालगाड़ी के डिब्बों की लंबाई लूप लाइन से ज्यादा नहीं होती। असल में मालगाड़ी के BOX, BOXN, BOXN-HL के वैगनों की लंबाई लगभग 11 से 15 मीटर तक की होती है। इसके एक रैक में वैगन बॉक्सों की लंबाई के आधार पर अधिकतम 40 से 58 तक डब्बे रखे जा सकते है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- कैसे बनती है चुड़िया? जान का जोखिम डाल कारीगर तैयार करता है आपके हाथों का श्रृंगार; देखें Video

Share on