Sunday, September 24, 2023

द कपिल शर्मा शो पहुंचे क्रिस गेल और ब्रेट ली,बोले सिद्धू की जगह अर्चना जी अच्छी है; देखें विडियो

The Kapil Sharma 3rd July guest: द कपिल शर्मा शो आज सभी के फेवरेट इंटरटेनमेंट का जरिया बन गया है. इस शो में बड़े-बड़े हस्ती आते रहते हैं. इसी कड़ी में क्रिकेट की दुनिया की दो बड़ी हस्ती इस मंच के हिस्सा बने. द कपिल शर्मा शो में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल और ब्रेट ली ने शिरकत की और अपना मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान यह दोनों अर्चना पूरन सिंह से काफी हंसी मजाक करते नजर आए. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से द कपिल शर्मा शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें क्रिस गेल और ब्रेट ली अपने बिंदास अंदाज से काफी हंसी ठिठोली करते नजर आ रहे हैं.

क्रिस गेल और ब्रेट ली ने लगाया हंसी का तड़का

जब इस दौरान कपिल शर्मा क्रिस गेल से पूछते हैं कि जब पिछली बार आप शो में आए थे तो आपको नवजोत सिंह सिद्धू से मिलना हुआ था तो क्या इस बार आप उन्हें मिस कर रहे हैं, इस पर क्रिस गेल ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- नहीं बिल्कुल भी नहीं, वही इसके तुरंत बाद ब्रेट ली ने कहा कि इस सुंदर लड़की को देखना ज्यादा मेरे लिए बेहतर है. इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा कि अपने रिटायरमेंट के बाद फ्लर्टिंग शुरू कर दी है क्या !

अपने हंसी मजाक के लहजे में अक्सर कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह क्रिस गेल को निशाना लगाते हुए दिख रहे हैं, जिसके वजह से अर्चना पूरन सिंह हमेशा अपनी सीट पर उछल-उछल कर गुस्सा रही है । सोनी इंटरटेनमेंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा है “आ रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेटर्स, कैंडिड अवतार में. देखिएगा जरूर, कॉमेडी है भरपूर.”

whatsapp

आपको बता दें कपिल शर्मा शो में अब कृष्णा अभिषेक की वापसी हो चुकी है जो कि अपने अंदाज से लोगों को काफी इंटरटेन कर रहे   हैं। वही क्रिकेट की बात करें तो अभी तुरंत ही IPL खत्म हुआ है, जिसके CSK ने  धमाकेदार जीत हासिल की है। वही महेंद्र सिंह धोनी को घुटनों मे आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी, जिस का सफल ऑपरेशन किया गया और अभी वे अभी आराम कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles