‘तारक मेहता’ महिला मोर्चा ने असित मोदी के खिलाफ छेड़ी जंग, सोढ़ी भाभी के बाद बावरी भड़की; कुत्ता तक कह दिया

Monika Bhadoriya And Jennifer Mistry On Asit Modi, TaaraK Mehta Ka Ooltah Chashmah: 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे टॉप टीआरपी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है और इसकी वजह शो के प्रोड्यूसर असित मोदी है, जिनके खिलाफ शो की महिला मोर्चा टीम ने जंग छे दी है। तारक मेहता में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर के बाद अब शो की बावरी उर्फ मोनिका भदोरिया ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्रियों का कहना है कि मोदी ने उनके साथ यौन शोषण किया है। ऐसे में जहां अब असित मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तो वहीं इन सब आरोपों के बाद ये लड़ाई किस रुख जाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

जेनिफर के बाद मोनिका भदोरिया ने लगाये असित मोदी पर यौन शोषण के आरोप

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब शो मे बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया भी असित मोदी पर आरोप लगाती नजर आ रही है। मोनिका ने दावा किया है कि शो के सेट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी बकाया फीस ना देने का भी आरोप लगाया है।

मोनिका भदोरिया ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा- साल 2019 में मैंने शो छोड़ने के 3 महीने बाद उन्हें 4 से 5 लाख रुपए की अपनी बकाया फीस के लिए मुझे अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है। बात चाहे राज की हो, गुरु चरण की या फिर कोई और… वह कलाकारों का पैसा उन्हें टॉर्चर करने के लिए रोकते हैं। उनके पास पैसों की कमी नहीं है।

बात यहीं खत्म नहीं हुई मोनिका ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस को नर्क बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनकी मां को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उन्होंने सहानुभूति तक नहीं दिखाई। उन्होंने कहा- मैं रात अस्पताल में बिताती थी और वह मुझे शूटिंग के लिए सुबह-सुबह बुला लेते थे और ऐसे में अगर मैं उनसे यह कहूं कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, तो वह मुझे आने के लिए मजबूर करते थे। सबसे बुरी बात यह थी कि शूट पर आने के बाद भी मैं इंतजार करती थी। वहां कोई काम नहीं होता था, वह लोग फालतू में जबरदस्ती बुला लेते थे।

whatsapp channel

google news

 
Share on