Mahindra Thar: महिंद्रा की 5 डोर नई Thar इस दिन हो रही है लॉन्च, परफेक्ट फैमिली SUV कार है ये, जाने कीमत

5 Door Mahindra Thar launching date: महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी थार (Thar) कार की लॉन्च तारीख फाइनली सामने आने वाली है। कार एक्सपर्सट्स की मुताबिक ये लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी जिम्नी (Jimny) की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बता दे नई थार के 5 डोर वेरिएंट को लेकर पहले से ही मार्केट में लोग काफी एक्साइटेड है। ऐसे में बता दे कि नई थार कार इसी साल 15 अगस्त को कंपनी की ओर से लॉन्च की जाने वाली है। ऐसे में आइये हम आपकों महिन्द्रा की नई थार के इस वेरिएंट केे बारें में विस्तार से बताते हैं।

मालूम हो कि कंपनी ने थार के नए 5 डोर वेरिएंट में कई बदलाव भी किये हैं। हालांकि इन बदलावों को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में इसके कैमोफ्लैज को कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया है। ऐसे में लंबे व्हीलबेस के साथ आ रही नई थार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Mahindra 5 Door Thar का डिजाइन

नई थार का वेरियंट लॉन्च से पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये लॉन्च के बाद बाजार में शुरुआत से ही अपनी पकड़ जमाना शुरु कर देगा। सूत्रों की माने तो इस नई थार को हार्ड टॉप के साथ ही ऑफर किया जाएगा। बता दे इस कार में दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा स्पेस दिया गया है। साथ ही इसमें आपको नया हेडलाइनर, फ्रंट आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और सनग्लास होल्डर जैसे दमदार फीचर्स भी मिल रहे हैं।

Mahindra 5 Door Thar का इंजन

वहीं बात नई थार के इंजन की बात की करे, तो बता दे कि इसमें पुराना 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही दिया जा रहा है। बता दे कि नई थार का डीजल इंजन 130 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा, जबकि पेट्रोल इंजन 150 पीएस तक की पावर दे सकता है। इसके साथ ही नई थार भी पुरानी की ही तरह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। बता दे कि कंपनी आपकों इस थार में 4×4 और 4×2 वेरिएंट्स ऑफर किए जाएंगे। ऐसे में भले ही इस कार का इंजन पुराना हो, लेकिन इसके फीचर अपडेटेड होंगे।

whatsapp channel

google news

 

Mahindra 5 Door Thar की कीमत

इसके साथ ही बात Mahindra 5 Door Thar कार की कीमत की करे, तो बता दे कि कंपनी की ओर से कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे जिम्नी से कम कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है। ऐसे में आने वाले समय में इन दोनों कारों के बीच आने वाले समय में कड़ी टक्कर हो सकती है।

Share on