Surya Grahan 2024 : नवरात्रि से पहले लगने वाला है सूर्य ग्रहण, इन पांच राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जाने अपने राशि का हाल

Surya Grahan 2024 : चंद्र ग्रहण के बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है.चैत्र नवरात्रि शुरू होने के 1 दिन पहले चंद्र ग्रहण लगेगा और ज्योतिष शास्त्र में इसका काफी महत्व है. बता दे कि भारत में सूर्य ग्रहण का असर नहीं दिखेगा और ना ही सूतक काल मान्य होगा. हालांकि सूर्य ग्रहण का असर कुछ राशियों के ऊपर देखने को मिलेगा.

सूर्य ग्रहण का समय: Surya Grahan 2024

सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा और भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 9:12 से शुरू होगा और 9 अप्रैल को 2:22 तक चलेगा. हालांकि भारत में यह ग्रहण मान्य नहीं होगा और सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

जानिए कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण का असर

भारत में सूर्य ग्रहण का असर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन यह खगोलीय घटना बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टारिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से देखा जायेगा.

इन राशियों पर पड़ेगा असर: Surya Grahan 2024

धर्मशास्त्र के अनुसार यह सूर्य ग्रहण रेवती नक्षत्र और मीन राशि में लगेगा और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो की 4 साल के बाद लग रहा है. सूर्य ग्रहण का प्रभाव वृषभ, मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों पर देखने को मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

ग्रहण में नहीं करें यह कार्य

अभी कोई ग्रहण लगता है तो सूतक काल शुरू हो जाता है. सूर्य ग्रहण होने पर 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण होने पर 5 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है और सूतक काल को बेहद अशुभ माना जाता है. सूतक काल लगने पर पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान और शुभ काम नहीं होते हैं. इस दौरान नहीं तो खाना बनाया जाता है और नहीं खाना खाया जाता है.

ग्रहण के दौरान न करें यह कार्य

  • ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य या देवी देवता का पूजा नहीं करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान नहीं भोजन पकाना चाहिए और ना ही कुछ खाना पीना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खाना नहीं खाना चाहिए और नहीं घर से बाहर निकलना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान तुलसी या किसी भी तरह के पौधे को नहीं छूना चाहिए.

ग्रहण लगने पर करें यह काम

  • ग्रहण लगने से पहले ही आपको खाने पीने की चीजों में थोड़ा तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान आपको अपने इष्ट देवी देवता का ध्यान करना चाहिए.
  • ग्रहण का सरगम करने के लिए आपको मंत्रो का जाप करना चाहिए.
  • ग्रहण खत्म होने पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- शुभ नहीं होता है तुलसी का सूखना, बुरे परिणामों से बचने के लिए जरूर करें अपने घर में यह काम

Share on