BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस महीने में आयोजित होंगे एक्जाम, जाने डिटेल्स

BSSC 2nd Inter Level Exam : बिहार एसएससी इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए अब छात्रों को और 3 महीने इंतजार करना होगा. कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 9 साल के बाद द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 में वैकेंसी निकाली गई. पहला इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा 2014 में ली गई थी और इसका फाइनल रिजल्ट 7 साल में आया था. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि आयोग में हमेशा कर्मियों की कमी रहती है.

नवंबर में आई थी भर्ती BSSC 2nd Inter Level Exam )

द्वितीय इंटरनेशनल भर्ती परीक्षा के लिए 2023 के नवंबर तक आवेदन लिया गया था और इसमें सुधार का दो बार मौका दिया गया था. दूसरी बार आयोग ने 18 मार्च तक सुधार का मौका दिया और इसके बाद आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

चुनाव के बाद होगा परीक्षा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब चुनाव के बाद ही परीक्षा होगा यानी की कुल मिलाकर देखा जाए तो अभ्यर्थियों को और 3 महीने इंतजार करना होगा. इसके बाद ही आयोग तय करेगा कि कब से परीक्षा होगा और विज्ञापन निकालने के बाद अब तक सिर्फ आवेदन ही किया गया है.

Also Read: Bihar Power Rate: बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से बिहार वालों का काम आएगी बिजली बिल

whatsapp channel

google news

 

इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए साढ़े 25 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. खासकर वर्तमान स्थिति में इनकी सतर्कता के बाद भी परीक्षा के लिए पेपर लीक हो रहा है.12199 व्यक्तियों के लिए आवेदन किया गया था. एलसीडी राजस्व कर्मचारी पंचायत सचिव फाइलेरिया इंस्पेक्टर सहायक पर शिक्षक और टैंक सहायक क्लर्क के साथ अन्य पदों पर भरतीय ली जाएगी. अब देखना होगा कि चुनाव के बाद कब परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Also Read: ये है असली सिंघम! सांड की करता है सवारी; Video देख चकरा जायेगा सर

Share on