बिग बॉस खिलाड़ी और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का आज निधन (Sonali Phogat Death) हो गया है। गोवा में हार्ट अटैक की वजह से 42 साल की उम्र में सोनाली फोगाट ने दुनिया को अलविदा (Sonali Phogat Pass Away) कह दिया है। बता दे सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Age) ने साल 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान उनके कई टिकटॉक वीडियो काफी चर्चित हुए थे। इसी दौरान सोनाली फोगाट पहली बार सुर्खियों में आई थी।

Sonali Phogat

सोनाली फोगाट का निधन

बीजेपी नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फोगाट को सोमवार देर रात गोवा में दिल का दौरा पड़ा, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह बीजेपी के नेताओं के साथ गोवा में गई थी। मौत से कुछ देर पहले ही सोनाली फोगाट ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक भी बदली थी। वही अब स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह की पुष्टि करने में जुटा हुआ है।

whatsapp channel

google news

 

बिग बॉस में धमाल मचा चुकी है सोनाली फोगाट

बता दे सोनाली फोगाट रियलिटी शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रह चुकी है। अपनी बिग बॉस की जर्नी के दौरान ही सोनाली फोगाट ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया था। सोनाली फोगाट ने इस दौरान बताया था कि उनके पति के मौत के बाद उनकी जिंदगी में बड़ी बदलाव आया था। इस दौरान एक शख्स ने उनकी जिंदगी में एंट्री ली थी, हालांकि कुछ वजह से यह रिश्ते को तोड़ना पड़ा था। ये बात अलग है कि इस दौरान सोनाली फोगाट ने उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया था।

Sonali Phogat

लड़ चुकी है हरियाणा विधानसभा चुनाव

साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी थी। वह चुनाव हार गई थी, लेकिन इसके बाद से उनका नाम हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस दौरान चुनावी मैदान में उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था।

Sonali Phogat

कौन है सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहपुर में हुआ था। उसने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सोनाली ने साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर की थी। इसके 2 साल बाद यानी साल 2008 में उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था और पार्टी के लिए काम करने लगी। सोनाली फोगाट साल 2016 में पहली बार सुर्खियों में आई थी। इस दौरान जह संदिग्ध परिस्थितियों में उनके पति की मौत हो गई, तो वह पूरी तरह से टूट गई। इसके बाद वह मुंबई आ गई और मुंबई में रहते हुए उन्होंने ही अपने परिवार को संभाला था।

Share on