क्या रात में बिजली बचाने के लिए फ्रिज को बंद करना सही है? जानिए इसके फायदे और नुकसान

should fridge be switched off at night: बदलते लाइफस्टाइल के तहत आज शहरों के साथ-साथ गांव में भी रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। खास बात यह है कि रेफ्रिजरेटर आपके खाने को फ्रेश रखने का काम करता है। हालांकि इसकी बिजली खपत कई बार हमारे बजट को बिगाड़ देती है, क्योंकि फ्रिज 24 घंटे चालू रहता है। ऐसे में कई बार देखा गया है कि कुछ लोग रात के समय फ्रिज के उपयोग को कम करने के लिए इसे कुछ घंटों के लिए बंद कर देते हैं और सोचते हैं कि इससे उनकी बिजली को बचाया जा सकता है। ये बात किस हद तक सही है और किस हद तक गलत? आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

क्या रात में बिजली बचाने के लिए फ्रिज को बंद करना सही है (should fridge be switched off at night)?

गर्मी में बढ़ते तापमान के कारण शहर से लेकर गांव तक हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता हैष गर्मी के मौसम में लोग लंबे बिजली बिल से बचने के लिए कई बार रात को फ्रिज को बंद कर देते हैं। उन्हें लगता है यह बिजली बचाने का बेस्ट ऑप्शन है। कई लोग फ्रिज के शोर से भी परेशान होकर कुछ घंटों के लिए फ्रिज को बंद कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक है।

अगर आप बिजली बचाने के लिए रात को अपने फ्रिज को बंद कर देते हैं, तो अब जरा रुक जाइए। अब से ऐसा मत करिएगा क्योंकि अगर आप रात में फ्रिज को बंद कर देंगे, तो अंदर का तापमान बढ़ने लगेगा और ऐसे में खतरनाक बैक्टीरिया ना सिर्फ ग्रोथ करेंगे बल्कि साथ ही आपके फ्रिज में पड़े खाने, फल, सब्जियों सभी को नुकसान भी पहुंचाएंगे और यह नुकसान बाद में आपके शरीर पर भारी पड़ेगा।

ये ही पढ़ें- सूटकेस मे फिट है 27 इंच का यह पोर्टबल LG TV, बिना बिजली कहीं भी देगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा; जाने कीमत  

ऐसे में इस खतरे के बारें में जानने के बाद भी फ्रिज को रात में बंद करना चाहते हैं, तो आपको अपने फूड आइटम्स को प्रिजर्व करने की जरूरत है। एक सामान्य स्थिति में रेफ्रिजरेटर के अनप्लग्ड होने के बाद भी वह चार से पांच घंटे तक ठंडा रह सकता है। हालांकि इसके बाद फ्रिज का तापमान बढ़ने लगता है और बैक्टीरिया बढ़ाने की संभावना भी बढ़ जाती है।

फ्रिज के लंबे बिजली बिल से कैसे मिलेगा छुटकारा

वहीं अगर आप कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं तो फ्रिज को खाली करके उसे अनप्लग कर बंद कर सकते हैं। साथ ही साफ सफाई करते समय भी फ्रिज को बंद किया जा सकता है। वही अगर आप अपने फ्रिज की बिजली खपत को कम करना चाहते हैं, तो आप इनवर्टर कंप्रेशर टेक्नोलॉजी और 3 या 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज का प्रयोग करें, इससे आपकी बिजली भी बचेगी और आपको लंबे बिजली बिल से छुटकारा भी मिलेगा।

Kavita Tiwari