संजीवनी बूटी है ये पांच इनडोर प्लांट्स, मिनटों मे बना देगी घर के प्रदूषित हवा को फ्रेश, जाने लगाने का तरीका

Air Purifier Plants: दिवाली पास आ रहा है और अब दिल्ली और इससे सटे शहरों में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ते जा रहा है। लगातार बढ़ने वाले वायु प्रदूषण के वजह से सांस लेने में परेशानी आने लगी है और अब लोग दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में सांस की प्रॉब्लम से जूझने लगे हैं।

शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और कई जगह पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पास पहुंच गया है। आसान शब्दों में अगर समझाया जाए तो आप पर वायु प्रदूषण का असर उतना ही पड़ता है जितना की एक इंसान पर 40-45 सिगरेट पीने का असर पड़ता है। वायु प्रदूषण के वजह से इंसान के आंखें त्वचा और फेफड़ों पर असर पड़ता है।

वायु प्रदूषण से बचने के लिए सबसे पहले आपको अधिक से अधिक हवा को शुद्ध करना होगा। वैसे तो लोग हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं लेकिन इसके जगह आप कई तरह के प्लांट्स (Air Purifier Plants) लगा सकते हैं। नासा के वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च किया गया जिसमें पाया गया है कि यह वायु प्रदूषण को खत्म करने में सहायक है।

देखें हवा साफ करने वाले पौधे की लिस्ट (Air Purifier Plants)

rabar plant

एरिका पाम

एरिका पाम एक ऐसा पौधा है जो वायु प्रदूषण को खत्म कर देता है। यह पौधा हवा में मौजूद एसीटोन जाइलिन और टाल्यूईन जैसे जटिल रसायनों को फिल्टर करता है। इस पौधे को आप आसानी से लगा देंगे और जरूरी है कि इसके लिए आप इसमें रोजाना पानी नहीं डाले। इसको डायरेक्ट सनलाइट वाले जगह पर नहीं रखना चाहिए।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  पुराना कूलर करेगा AC की तरह काम, इन टिप्स को करें फ़ॉलो, गर्मी में कूल कूल हो जाएगा कमरा
rabar plant

रबड़ का पौधा

यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को सूचित करने में सक्षम होता है और इसमें सांस लेने योग्य ऑक्सीजन प्रदान करने की क्षमता होती है। आप अगर इसको घर के अंदर लगाएंगे तो यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

आपको ध्यान रखना होगा कि आप इसको ऐसे जगह पर लगाई जहां सूर्य की रोशनी बहुत कम आती है। दोपहर की दो ऐसे झुलसा सकती है साथ इसमें पानी तभी डालें जब गमले की मिट्टी पूरी तरह से सुखी हो।

snake plant

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट मे कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन आदि को सोखने की क्षमता होती है और इतना ही नहीं यह पौधे को ऑक्सीजन भी उत्पादन करता है। इसमें रोज पानी डालने की जरूरत नहीं है सिर्फ इसमें दो-तीन दिनों में पानी डालना जरूरी है।

piece lily

पीस लिली प्लांट

पीस लिली प्लांट में 60% तक हवा शुद्ध करने की क्षमता होती है। इसको ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां रोशनी बहुत कम आती हो साथी सप्ताह में एक बार पानी डालना चाहिए।

spider plant Air Purifier Plants

स्पाइडर प्लांट (Air Purifier Plants)

स्पाइडर प्लांट 2 दिन में इंडोर एयर को 90% तक साफ कर देता है। आप अगर साफ हवा में रहना चाहते हैं तो इस प्लांट को घर में लगा सकते हैं। पत्तियां लंबी होने की वजह से यह गमले में लगाना सुविधाजनक होता है। साथ ही यह नार्मल टेंपरेचर वाली जगह पर रहता है।

ये भी पढ़ें-  बेहद खूबसूरत है विराट कोहली की बहन भावना का परिवार, भाभी अनुष्का से है खास रिश्ता, देखें तस्वीरें

Share on