सूटकेस मे फिट है 27 इंच का यह पोर्टबल LG TV, बिना बिजली कहीं भी देगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा; जाने कीमत  

LG Handy TV: एलजी ने अपना नया पोर्टेबल टीवी लॉन्च कर टेलीविजन की दुनिया में हंगामा मचा दिया है। आपने इससे पहले इस तरह का पोर्टेबल टीवी कभी नहीं देखा होगा। खास बात यह है कि आप इस टीवी को कहीं भी अपने साथ अपनी यात्रा पर पैक करके ले जा सकते हैं। दरअसल अक्सर यह देखा गया है कि लोग अपनी यात्रा के दौरान लैपटॉप या टेबलेट पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम या वेब शो देखते हैं, लेकिन अब वह चाहे तो एलजी के इस 27 इंच स्टैंडबायएमगो टीवी (LG StandbyME Go TV) को अपने साथ अपने सूटकेस में कहीं भी पैक कर के ले जा सकते हैं।

सूटकेस में पैक करके अपने साथ ले जाइए 27 इंच का टीवी (LG Handy TV)

यह सुनने में आपको जरूर अजीब लगा होगा, लेकिन यह सच है। इस LG StandbyME Go TV को आप अपने सूटकेस के अंदर पैक करके कहीं भी ले जा सकते हैं। सूटकेस चेसिस के अंदर लगे इस 27 इंच के 1080p एलसीडी टीवी में आपको जबरदस्त बैटरी के साथ-साथ 20 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है। इस धांसू टीवी को लेकर एलजी कंपनी का दावा है कि यह 3 घंटे की बैटरी लाइफ कैपेसिटी के साथ चलती है, जिसे आप अपनी छोटी यात्रा या पार्टी के दौरान कमरे में पोर्टेबल एनवायरमेंटल ऑप्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी में लगे हैंडल के साथ आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- महज 20 हजार मे ले 200-इंच के टीवी का मजा, ये छोटा प्रॉजेक्टर आपके घर को बना देगा सिनेमा हॉल

एलजी कंपनी का दावा है कि यह टीवी चलते सफर के दौरान भी आपका मनोरंजन करता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप इसका उपयोग कैंपिंग के दौरान फिल्मे या टीवी देखने के लिए या फिर वर्कआउट के दौरान म्यूजिक सुनने के लिए करते हैं, तो भी ये टीवी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस टीवी में आपको डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसी साउंड क्वालिटी के साथ-साथ एप्पल एयरप्ले, ब्लूटूथ पेयरिंग और वाई-फाई जैसे जबरदस्त फीचर भी दिये गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

क्या है कीमत

बात LG StanbyME Go की कीमत की करें तो बता दे कि अमेरिका में इसकी कीमत 999 डॉलर यानी करीबन 83,113 रुपय है। साथ ही बता दे कि LG की इस टीवी के लॉन्च प्री-ऑर्डर के साथ मुफ़्त LG XBOOM 360 ब्लूटूथ स्पीकर XO3QBE भी ऑफर किया जा रहा है। इसकी कीमत $299.99 यानी 24,958 रुपये है। बता दे अब तक इसके भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share on