भारतीय टीम में शिखर धवन की वापसी, लंबे ब्रेक के बाइ इस टूर्नामेंट में संभाल सकते हैं कप्तानी!

Shikhar Dhawan Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 37 साल के शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला बीते साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। धवन ने हालिया आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी। उनकी टीम प्लेऑफ से पहले ही आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई थी। वहीं अब शिखर धवन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन को एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है।

ऐसे में माना जा रहा है कि एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंग्जो मे किया जाएगा। 7 जुलाई से होने वाली बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान एशियन गेम्स को लेकर चर्चा की जाएगी।

एशियन गेम्स 2023 को लेकर तैयारियां शुरु

इसके साथ ही बता दें कि बीसीसीआई महिला और पुरुष दोनों ही इवेंट में अपनी टीमों को भेजने की सहमति दे चुकी है। वही एशियाई खेलों की तारीखें वर्ल्ड कप 2023 से टकरा रही है, जिसके चलते पुरुष इवेंट में दोयम दर्जे की भारतीय टीम को चेन्नई में खेलने के लिए भेजा जाएगा। वहीं महिला वर्ग में फुल स्ट्रैंथ टीम मैदान में उतारने की प्लानिंग है। ऐसे में अगर ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल जैसे प्लेयर वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुने जाते हैं, तो यह फिक्स है कि वह एशियाई गेम्स में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

धुरंदर खिलाड़ी है शिखर धवन

इसके साथ ही आपको बता दें कि बड़े टूर्नामेंट में धवन का बल्ला अब तक कई जोरदार जलवे दिखा चुका है। चैंपियन ट्रॉफी 2013 में शिखर धवन ने 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे, जबकि एशिया कप 2014 में उन्होंने 48 की औसत से 192 रन बनाए और 2015 वर्ल्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चैंपियन ट्रॉफी 2017 में वह 67.7 की औसत से 338 रन का स्कोर खड़ा कर पाए, जबकि एशिया कप में 68.40 की औसत से उन्होंने 342 रन बनाए।

whatsapp channel

google news

 

शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी है जबरदस्त

  • वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
  • टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
  • टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
  • आईपीएल- 217 मैच, 6617 रन, 35.39 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक
Share on