2 दिन बाद महंगे हो जायेंगे Hero MotoCorp के स्कूटर-बाइक, जाने कौन सी गाड़ी होगी कितनी मंहगी?

Hero MotoCorp Bike And Scooter: अगर आप बाइक या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि आपके पास सस्ते बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए सिर्फ 2 दिन और बचे हैं। दरअसल देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प की ओर से घोषणा की गई है कि 3 जुलाई 2023 से वह अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के दाम में बढ़ोतरी कर देगी। ऐसे में अगर आप हीरो की किसी मोटर साइकिल या बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय बचा है।

क्यों बढ़ा रही है हीरों कंपनी गाडियों के दाम

मालूम हो कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की ओर से यह कहा गया है कि वॉल्यूम के हिसाब से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। कीमतों में बढ़ोतरी लगभग 1.5% की दर से होगी। इस बढ़ोतरी की मात्रा मॉडल और बाजार पर निर्भर करती है। ऐसे में आपको बता दें कि आखरी बार हीरो मोटर कॉर्प में अपने हिसाब से दोपहिया वाहनों की कीमतों को इस साल अप्रैल में OBD2 मानदंडों के बदलाव के साथ बनाया था।

हीरो मोटर कॉर्प बढ़ाएगी दोपहिया वाहनों के दाम

बता दे हीरो मोटरकॉर्प की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में प्राइस रिव्यू किया जा रहा है। कीमतों में उतार-चढ़ाव, मूल्य स्थिति, इनपुट लागत और व्यवसायिक अनिवार्यता जैसे कारको पर खासतौर पर फोकस किया जाएगा। दो पहिया वाहन की दिग्गज कंपनी हीरो का लक्ष्य प्रभाव को कम करने के लिए ग्राहकों को अधिक नवीन वित्त पोषण कार्यक्रम की पेशकश करके मूल्य वृद्धि की भरपाई करना है। यही वजह है कि कंपनी 3 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के दाम में बढ़ोतरी कर देगी।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

क्या है हीरो कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग?

जानकारी के मुताबिक हीरो मोटरकॉर्प ने एंट्री लेवल कंप्यूटर सेगमेंट में पैशन प्लस को लॉन्च किया है। उसी समय कंपनी ने को अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल Xtreme 160 4V के रूप में भी पेश किया था, जो एक नई प्रीमियम प्रोडक्ट रणनीति का प्रदर्शन करने में सक्षम है। खास बात यह है कि यह बदलते दौर के नए ग्राहकों की डिमांड पर भी खरी उतरती है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं दूसरी ओर कंपनी को लेकर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री की ओर से यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस साल अपने ज्यादा मोटरसाइकिल मार्केट में पेश कर सकती है। यह पूरी तरह से नई और अपडेट वर्जन की मोटरसाइकिल होंगी। खास बात यह है कि कंपनी की आने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में मोस्ट अवेटेड बाइक Karizma XMR 210 भी शामिल है, जबकि कंपनी प्रीमियम 125cc कंप्यूटर बाइक को भी पेश करने की तैयारी कर रही है।

Share on