टोल प्लाजा हो जाएगें खत्म, टोल रोड पर जितना दूर चेलेगें उतने के ही कटेगें पैसे, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

Satellite Based Toll: दुनिया के कई देशो की तरह भारत में भी अब नई टेक्नोलॉजी आने के बाद कई चीजें बदल गई है. अब एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन नहीं लगती है. अभी कुछ मिनट में ही आपकी बारी आती है और कार पर लगे फास्टटैग स्टीकर से आपको एंट्री मिल जाती है. अब टोल प्लाजा पर ना कोई झंझट होता है और ना ही परेशानी. इसी बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री ने जानकारी दिया है कि अब टोल से जुड़े एक नए सिस्टम को लांच किया जाएगा.

परिवहन मंत्री ने दी बड़ी जानकारी (Satellite Based Toll)

आपको बता दे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में सैटेलाइट टोल सिस्टम को लेकर जानकारी दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय टोल प्लाजा पर एक नया सिस्टम लागू होगा. नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में जानकारी दिया कि, ” सैटेलाइट आधारित सिस्टम को हम पूरे देश में लागू करेंगे.

टोल नाका हटा दिया जाएगा और आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं होगी. आपकी नंबर प्लेट का फोटो निकल जाएगा. आप जहां से एंट्री करेंगे और जहां से बाहर निकलेंगे उतना ही टोल देना होगा और वह आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा. अब टोल प्लाजा पर आपको कोई नहीं रोकेगा और आपको कोई तकलीफ नहीं होगी.

कुछ दिनों में लागू होगी नई व्यवस्था

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसी व्यवस्था हम आचार संहिता होने से पहले पूरी देश में लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. परिवहन मंत्री ने साफ किया कि अगले कुछ दिनों में सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम पूरे देश में लागू हो सकता है. मार्च में लोकसभा चुनाव होने वाला है और उससे पहले चुनाव आयोग तारीख का ऐलान करेगा. चुनाव तारीख का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता लग जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar News: पटना से चलने वाली इन ट्रेनों की रफ्तार हो जाएगी 160 kmph, ट्रेनों के डब्बे में भी बनेगें मॉडर्न

इस सैटेलाइट आधारित सिस्टम से आपकी कार के नंबर प्लेट की फोटो निकल जाएगी. जैसे ही आप किसी टोल सीमा को क्रॉस करेंगे तो आपका टोल खुद ही कट जाएगा. इसके लिए आपके खाते को लिंक करना होगा जैसे फास्ट टैग में बैलेंस डाला जाता है. अब टोल प्लाजा पर आपकी कार को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. और आपका सफर पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.

Share on