Indian Railways: ट्रेन में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक टिकट नहीं चेक कर सकता TTE? जानिए क्या है रेलवे का नियम

Indian Railways: जब किसी को लंबी दूरी की यात्रा करना होता है तो आमतौर पर लोग ट्रेन से ही टिकट करते हैं. ट्रेन से टिकट करना आरामदायक होता है यही वजह है कि रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. आपने भी कई बार ट्रेनों से सफर किया होगा.

आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ जाते हैं और जब TTE टिकट चेक करने आता है तो उनको पकड़ लेता है. लेकिन टीटी के टिकट चेकिंग को लेकर भी नियम बनाया गया है. आईए जानते हैं क्या है यह नियम.

रात 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 के पहले टिकट नहीं चेक कर सकते हैं TTE

भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार ट्रैवल टिकट एग्जामिनर यानी की TTE सफर करने के दौरान यात्रियों का टिकट चेक करते हैं. अक्सर यह प्लेटफार्म पर टिकट चेक करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि ट्रेनों में टिकट चेकिंग को लेकर भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं. यह नियम सिर्फ यात्रियों के लिए नहीं बल्कि टीटी के लिए भी है. TTE रात 10:00 के बाद और सुबह 6:00 के पहले टिकट नहीं चेक कर सकते हैं. हालांकि अगर यात्रा का समय रात 10:00 बजे के बाद का है तो ऐसे में यह नियम लागू नहीं होता है.

Also Read: Breaking News: क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ICU में भर्ती, फ्लाइट में चढ़ते अचानक बिगड़ी तबीयत, ले जाना पड़ा अस्पताल

whatsapp channel

google news

 

जानिए क्या कहता है नियम (Indian Railways)

रात 10:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे तक यात्रियों के सोने का समय होता है इसलिए भारतीय रेलवे में इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार रात में यात्रियों को तेज गाना नहीं बजाना है. इसके साथ ही लोअर बर्थ के यात्री मिडिल बर्थ पर बैठे हुए यात्री को उसकी सीट पर जाने के लिए कह सकते हैं.

Share on