जानिए कितने सीसी का होता है ट्रैक्टर, SUV और MUV सब फीकी है इसके सामने

Use Of Tractor In Farming: भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के अधिकतर लोग खेतों पर निर्भर है. खेती करने के लिए कई तरह के आधुनिक संयंत्र का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर होता है. पहले बैलों की मदद से खेतों की जुताई होती थी, लेकिन अब ट्रैक्टर की मदद से खेतों की जुताई की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रैक्टर का इंजन कितने सीसी का होता है. आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

आपको बता दे की ट्रैक्टर के सीसी के आगे अच्छी-अच्छी SUV और थार भी नहीं टिक पाती है. इंजन में सीसी का मतलब होता है क्यूबिक सैंटीमीटर. यह इंजन के सिलेंडर की कुल क्षमता को दिखाता है. आसान शब्दों में कहा जाए तो यह बताता है कि ट्रैक्टर में मौजूद सभी सिलेंडरों में एक साथ कितनी हवा और ईंधन का मिश्रण भरा जा सकता है.

Use Of Tractor In Farming

इंजन की शक्ति और टॉर्क को निर्धारित करने में सीसी बहुत ही अहम भूमिका निभाता है. आपको बता दे सीसी जितना ज्यादा होगा इंजन उतना ही शक्तिशाली होता है. इंजन के फ्यूल एफिशिएंसी सीसी से प्रभावित होता है. आपको बता दे थार के इंजन का CC 2184cm3 होता है जबकि ट्रैक्टर अलग-अलग सीसी के होते हैं जैसे 1500 सेंटीमीटर स्क्वायर से लेकर 6000 सेंटीमीटर स्क्वायर तक.

काम के आधार पर कैसे चुना जाता है ट्रैक्टर

ट्रैक्टर लेते समय आपको अपनी जरूरत के अनुसार सीसी का चयन करना चाहिए. आप अगर हल्के काम के लिए ट्रैक्टर ले रहे हैं तो कम सीसी वाला ट्रैक्टर चुने लेकिन अगर भारी कार्यों के लिए ट्रैक्टर ले रहे हैं तो ज्यादा सीसी वाला ट्रैक्टर चुने.

whatsapp channel

google news

 

जानिए क्या होता है आरपीएम

RPM का मतलब Revolution पर मिनट होता है. यह इंजन के क्रैक सॉफ्ट की तरफ से 1 मिनट में किए गए रोटेशंस की संख्या को दिखाता है. आपको बता दे आरपीएम इंजन की गति को निर्धारित करता है और आरपीएम जितना ज्यादा होगा इंजन उतना ही तेजी से घूमता है.

बता दे की आरपीएम इंजन और टॉर्क को भी प्रभावित करता है. आरपीएम जितना ज्यादा होता है इंजन उतना ज्यादा शक्तिशाली होता है. छोटे ट्रैक्टरों के लिए आरपीएम 500 से लेकर 1500 तक होता है वहीं बड़े ट्रैक्टरों के लिए आरपीएम 1500 से 3000 तक होता है.

Share on