क्या होता है Blue Aadhaar Card? जानिए किसके काम आता है यह आधार कार्ड और कैसे किया जाता है अप्लाई

Blue Aadhaar Card: भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक खास आधार कार्ड बनाया जाता है जिससे बाल आधार कार्ड या ब्लू आधार कार्ड कहा जाता है. यह बड़े लोगों के आधार कार्ड से अलग होता है और इसका रंग नीला होता है. आईए जानते हैं क्या होता है ब्लू आधार कार्ड.

क्या होता है आधार कार्ड

आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी होती है. यह भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक तरह का पहचान पत्र होता है. देश का कोई भी नागरिक UIDAI वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं.

जानिए क्या होता है Blue Aadhaar Card

आधार कार्ड दो तरह के होते हैं एक सामान्य होता है जिस पर काले रंग के नाम और आधार नंबर छपे होते हैं. दूसरा नीले रंग का आधार कार्ड होता है. इस रंग का आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है. 5 साल के बाद आप इसको अपडेट करवा सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

अपडेट करने के बाद ही सामान्य आधार कार्ड की तरह दिखता है । इसे बाल आधार कार्ड कहते हैं. दरअसल आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड को देखकर बनाया जाता है. आप बच्चों के जन्म के बाद ऐसा आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

इस तरह बनाए नीला आधार कार्ड

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड केंद्र जाना होगा.
  • आधार कार्ड केंद्र से इनरोलमेंट फॉर्म लेकर उसको भरना होगा.
  • इनरोलमेंट फॉर्म भरने के साथ बच्चे के पिता को अपना आधार कार्ड देना होता है.
  • आधार कार्ड में नंबर अपडेट करवाने के लिए एक मोबाइल नंबर साथ में ले जाना होगा.
  • आपको बता दे कि इस आधार कार्ड में आपको बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं पड़ती.
  • बच्चों का केवल एक फोटो दे सकते हैं .डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के 7 दिन के भीतर आपको नया आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
Share on