ट्रेन मे OYO का मजा ! कपल के लिए स्पेशल कुप की सुविधा देता है इंडियन रेलवे, जाने कैसे मिलती है यह सुविधा

Indian Railways Couple Coupe: इंडियन रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे मानी जाती है. रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं. जल्द ही 14 फरवरी आने वाला है. ऐसे में वैसे कपल जिनकी शादी नहीं हुई है वह ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां उन्हें प्राइवेट मोमेंट्स में सुकून मिल सके और कोई उनके ऊपर ध्यान नहीं रखें.

पार्कों में घूम रहे बजरंग दल के डर से इस दिन प्रेमी जोड़े मिलने से कतराने लगे हैं. अगर आपको भी वैलेंटाइन डे पर प्राइवेसी चाहिए लेकिन आपको बजरंग दल का डर है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह बताएंगे जहां आपको बजरंग दल कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता.

कपल्स के लिए एक रोमांटिक सफर की गारंटी इंडियन रेलवे देता है और इसके अंतर्गत उन्हें स्पेशल कूप उपलब्ध कराई जाती है. हम बात कर रहे हैं फर्स्ट एसी के कपल कूप की. जी हां इंडियन रेलवे के द्वारा अपने पैसेंजर को फर्स्ट एसी में ऐसे सीट्स प्रोवाइड कराया जाता है जिसका इस्तेमाल आप कमरे की तरह कर सकते हैं. इसमें मात्र दो सीट होते हैं साथ ही दरवाजा लगा रहता है. आपके केबिन को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.

देखें विडियो-

whatsapp channel

google news

 

इन सुविधाओं से होता है लैस (Indian Railways Couple Coupe)

सोशल मीडिया पर एक कपल कूप का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक लड़के ने दिखाया कि भारतीय रेलवे कपल्स को स्पेशल कोच प्रोवाइड कराती है. फर्स्ट एसी में दो तरह के केबिन होते हैं एक में चार सीट होते हैं और एक में दो. दो लोगों के केबिन को कपल्स के लिए परफेक्ट माना जाता है और इसमें दरवाजे को लॉक करके आप आराम से प्राइवेट मोमेंट्स को इंजॉय कर सकते हैं.

लोगों ने किया ओयो से तुलना

इस कपल कूप का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसे ओयो बता दिया. कई तरह की सुविधाओं की वजह से इसका किराया एक फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास के बराबर होता है. आप अगर कहीं जल्दी में जाना चाहते हैं तो इस कपल कूप की जगह आप फ्लाइट का टिकट करवा सकते हैं. यह सुविधा भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है.

Share on