जेल में लग गई संजय दत्त को इस बात की लत, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं छोड़ पा रहे आदत!

Sanjay Dutt: संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टरों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी लाइमलाइट बटोरी है। संजय दत्त का नाम 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के मामले में कुछ इस कदर फंसा की इसके लिए उन्हें पुणे के यरवदा जेल भी भेजा गया। इस दौरान संजय दत्त ने 5 साल जेल में काटे। हालांकि संजय को उनके अच्छे बर्ताब के लिए उन्हें 8 महीने पहले ही जेल से रिहा कर दिया गया। 5 साल जेल में बिताने के बाद संजय दत्त को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी आदतें लग गई, जिन्हें वह आज तक नहीं छोड़ पाए हैं।

Sanjay Dutt

जेल में लग गई संजय दत्त को इस बात की लत

संजय दत्त ने हाल ही में अपने जेल में बिताए दिनों को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने इस दौरान एक किस्सा भी सुनाया और बताया कि जेल में सोना उनके लिए कितना मुश्किल होता था। दरअसल साजिद खान के शो में अभिषेक बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था कि संजय दत्त कभी भी लेट कर नहीं सोते हैं। अभिषेक की यह बातें सुनकर सभी चौक है, कि अगर वह लेट कर नहीं सोते तो फिर कैसे सोते हैं?

Sanjay Dutt

लोगों के बीच संजय दत्त के सोने को लेकर मची खलबली का खुलासा हाल ही में खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। इस दौरान संजय ने बताया कि थाणा जेल में जब बरसात पड़ती थी तो सभी सेल में पानी भर जाता था। ऐसे में जांघों तक बैरक में पानी भर जाता। इसलिए पैर उठाकर सोना पड़ता था। संजय दत्त ने बताया कि बैठे-बैठे पैर उठाकर सोने की जेल में रहते हुए आदत पड़ गई थी और वह आदत अब तक नहीं छूटी है। संजय दत्त ने कहा कि मैं अभी भी बेड पर बैठे-बैठे पैर उठाकर ही सोता हूं।

Sanjay Dutt

जेल से ₹440 कमा कर लाए थे संजय दत्त

संजय दत्त ने इस दौरान यह भी बताया कि जब वह जेल में थे, तो बाकी कैदियों की तरह ही काम करते थे। जेल में बिताए समय के दौरान जब बाहर आए तो उन्होंने ₹440 की कमाई की थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on