भारत में पेश हुई वोल्वो की धमाकेदार Volvo C40 इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Volvo C40 Recharge: वोल्वो इंडिया ने अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार वोल्वो C40 रिचार्ज को पेश किया गया है।‌ कंपनी का दावा है कि यह रेंज के मामले में सभी दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ देगी। वोल्वो की ओर से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लांच की गई ये इलेक्ट्रिक कार c40 रिचार्ज लोगों के बीच एक्साइटमेंट की वजह बनी हुई है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ यह वोल्वो कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक स्वीकार है, जिसे भारत में पेश किया गया है।

कैसी है Volvo C40 एसयूवी

वोल्वो की ओर से नई एसयूवी Volvo C40 रिचार्ज को कॉम्पैक्ट मॉडयूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बता दे कि इसमें एल के डिजाइन में लाइट्स दी गई हैं। खास बात ये है कि इसका लुक पिछले साल आई एक्ससी40 रिचार्ज से मेल खाता है, हालांकि इसे कंपनी ने कुछ हद तक अपडेट भी किया है।

कैसे हैं Volvo C40 कार के फीचर्स

बात Volvo C40 के फीचर्स की करे तो बता दे कि इसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिये है। ऐसे में कंपनी इस कार में आपकों एलईडी लाइट्स, हीटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतरीन लैदरेट के साथ इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, नौ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये है।

Volvo C40 की खासियत

वहीं बात Volvo C40 की बैटरी की करें तो बता दे कि ये आपकों 78 Kwh की क्षमता की बैटरी दे रही है। खास बात ये है कि इसे 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 33 मिनट लगते है। इसके अलावा Volvo C40 कार में जो मोटर दी गई है वह 150KW की क्षमता की दो मोटर हैं, जो 402 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दे ये एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाई जा सकती है। बता दे ये फुल चार्ज में 530 किलोमीटर की रेंज देती है। सुरक्षा के लिहाज से वोल्वो सी40 रिचार्ज एसयूवी बेहतरीन कार है। कंपनी आपकों इनमें एबीएस, ईबीडी, एयरबैग्स, सहित कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on