धांसू है ये इलेक्ट्रिक कार, 18 मिनट में चार्ज होने के बाद देती है 480KM की रेंज, जाने कीमत

Hyundai IONIQ 5 Electric Car Price And Feature: भारत में बढ़ते-प्रेट्रोल-डीजल के दामों के कारण इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप अच्छी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के ऑप्शन तलाश रहे है, तो ऐसे में आइये हम आपकों हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार के बारें में बताते हैं, जो भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च की गई है। ऐसे में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे कंपनी ने Hyundai IONIQ 5 के नाम से मार्केट में उतारा है। बता दे कंपनी ने कुछ समय पहले ही बेस्ट फीचर्स के साथ Hyundai IONIQ 5 कार को भारत में उतारा है।

Hyundai IONIQ 5 कार की रेंज और पावर

सबसे पहले Hyundai IONIQ 5 कार की बैटरी और रेंज की बात करते हैं। बता दे इसमें 72.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही ये भी जान ले कि Hyundai IONIQ 5 कार एक बार चार्ज करने पर 631km की (ARAI अप्रूव्ड) की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस IONIQ 5 कार में रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी मौजूद है। बता दे इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 217hp की पावर और 350Nm की टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। बता दे ये कार 350kW डीसी चार्जर के जरिए सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। बता दे इस प्रीमियम ईवी कार में हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स पिक्सलेटेड लुक में आती हैं।


ये भी पढ़ें महिंद्रा की 5 डोर नई Thar इस दिन हो रही है लॉन्च, परफेक्ट फैमिली SUV कार है ये, जाने कीमत

Hyundai IONIQ5 के फीचर्स

वहीं बात Hyundai IONIQ 5 कार के फीचर्स की करे तो बता दे कि इसमें 20 इंच के व्हील्स भी दिये गए हैं, जो एयरो-ऑप्टिमाइज्ड हैं। यह कार 3 कलर ऑप्शन में मार्केट में मौजूद है, जिसमें ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल का कलर ऑप्शन मौजूद है। साथ ही कार में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन भी दी गई हैं और इसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट भी आपकों मिल रही है।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही इसमें दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले है। इसके साथ ही बता दे कि Hyundai IONIQ 5 कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ADAS लेवल 2, व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L), पावर सीटें और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए छह एयरबैग भी दिये गए हैं। मालूम हो कि ये कार सिर्फ 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Share on