छोड़िए TATA Nano Electric कार की उम्मीदें, 7 जून को ये कंपनी ला रही छोटी एडवांस इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत

Volvo EX30 Electric Car Price, Feature And Mileage Details: टाटा नैनौ के पीछे छोड़ 7 जून वोल्वो की ग्रीनर इलेक्ट्रिक कार EX-30 आ रही है। कंपनी ने Volvo EX30 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस कड़ी में जैसे-जैसे Volvo EX30 का लॉन्च टाइमलाइन पास आ रही है, इसके लॉन्च होते टीजर के साथ लोगों के एक्साइटमंट और भी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि ये इस कंपनी का इस सेगमेंट का बेस्ट प्रोडक्ट हो सकता है। ऐसे में आइये हम आपकों इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार के बारें में डिटेल में बताते है, साथ ही बताते हैं कि इसमें आपकों क्या-क्या यूनिक फीचर मिलने वाले हैं?

धांसू है वोल्वो का टीजर, देखते ही हैरान हो जायेंगे

वोल्वो कंपनी की नई Volvo EX30 कार जबरदस्त है। इस अपकमिंग कार का लुक और डिजाइन टीजर में भले ही साफ नजर ना आ रहा हो, लेकिन इसका डॉयमेंशन देख आप काफी कुछ अंदाजा लगा सकते हैं। बता दे कि Volvo EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑफिशियल लॉन्च से पहले, कंपनी ने एक छोटे वीडियो के माध्यम से मॉडल की पहली झलक लोगों की दिखाई है। वहीं टीजर में आप देख सकते हैं कि ये कार सिग्नेचर वर्टिकल डिजाइन और आकर्षक टेललाइट्स के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। बता दे इस इलेक्ट्रिक SUV का आकार भी C40 और XC40 रिचार्ज SUVs से काफी हद तक मेल खाता है।

Volvo EX30 के यूनिक फीचर कौन से है

वोल्वो कंपनी की आ रही इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में आपकों कई एडवांस फैसिलिटी मिलने वाली है। खास बात ये है कि इसके ये एडवांस फीचर उस वक्त काम करते हैं, जब ड्राइव को नींद या झपकी आ जायेगी। इसके अलावा अगर आपकी चलती हुई Volvo EX30 का गेट खुला तो वार्निंग अलार्म अपने आप बजना शुरु हो जायेगा, जिससे ड्राइवर को इस बारें में पता चल जायेगा। मालूम हो कि वॉल्वो ईएक्स30 डोर ओपनिंग अलर्ट से लैस होगी, जो आने वाले लोगों को विजुअल और ऑडियो संकेतों के जरिए अलर्ट भी किया जायेगा।

वहीं इस कार को लेकर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ये एक ऐसी छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है , जो फर्स्ट टाइम बायर और शहर में ड्राइविंग करने वालों को खास तौर पर पसंद आएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on