बिहार सरकार कर रही खिलाड़ियों की सीधी भर्ती, जाने कहां और कितनी मिलेगी सैलरी, यहां करे आवेदन

Government Job For Players In Bihar: बिहार के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी ऑफर देने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके मद्देनजर सरकार राज्य के खिलाड़ियों को नौकरी देने जा रही है। इसके लिए आवेदन भी भरे जा रहे हैं। बता दे इन आवेदन की आखिरी तारीख 22 जून 2023 है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ-साथ आवेदन पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

सरकारी नौकरी के लिए खिलाड़ी करें आवेदन

गौरतलब है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न पदों पर खेल कोटा से कई वैकेंसी निकाली है। बता दे इसमें ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता या शामिल हुए खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी। इसके साथ ही नेशनल सीनियर, नेशनल जूनियर नेशनल गेम्स और सीनियर नेशनल चैंपियन और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन सभी गेम्स में पदक लेने वाले या सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को सीधे तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इस नियुक्ति के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क करना होगा।

क्या है नौकरी पाने की योग्यता?

  • बता दे इस दौरान किसी भी पद पर भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए यह जरूरी है कि आप बिहार के नागरिक हो।
  • खिलाड़ी की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • खिलाड़ी का किसी भी राज्य की तरफ से खेल कर पदक लाना या गेम्स में भाग लेना, प्राथमिकता के दायरे में रखा गया है।
  • इस दौरान खिलाड़ी का मूल रूप से बिहार का वासी होना भी अनिवार्य है। सरकार की ओर से उन्हें ही मान्यता दी जाएगी।
  • बिहार सरकार इन्हें 5400, 4600, 4200, 1900 और 1800 ग्रेड पे के आधार पर सैलरी देगी।

बता दे बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए इस वैकेंसी विज्ञापन में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि ग्रेड-बी के पदों पर नियुक्ति के लिए ग्रेजुएशन या इसके समक्ष और ग्रेड-सी के क्लर्क और एलडीसी के पदों के लिए इंटर पास होना जरूरी है। इसके अलावा कर्मचारी के पदों की नियुक्ति के लिए आवेदक खिलाड़ी का मैट्रिक पास होना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। इन्हीं लोगों को सीधी भर्ती दी जाएगी।
इसके अलावा सीधी भर्ती के लिए ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता शामिल हुए। खिलाड़ियों को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

नौकरी के लिए कहां करें आवेदन

अगर आप बिहार सरकार के इस सरकारी नौकरी ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए BSSA के आधिकारिक वेबसाइट https://online.bih.nic.in/GADREC/(S(hghy1lgcnfqucyxx4d3sg1wu))/Default.aspx पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक पद के लिए एक खिलाड़ी के द्वारा एक ही आवेदन मान्य माना जाएगा। लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा और आप उसी का इस्तेमाल कर आवेदन करा सकते हैं। बता दे इस दौरान उम्मीदवार जो फॉर्म भरेंगे उसमें फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना जरूरी है। फोटो का साइज 50 KB (200 x 230 px) से कम होना चाहिए। साथ ही ध्यान रखे कि फोटो साफ भी हो।

Share on