जानिए क्या होती है RRB टेक्नीशियन की सैलरी? कितना मिलता है सालाना पैकेज

RRB Technician Recruitment: रेलवे ने टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन निकाला है. दिशानिर्देशों के अनुसार इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी. आपको बता दे अभी कुछ समय पहले ही 9144 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तो आईए जानते हैं सेलेक्ट होने के बाद क्या होगी सैलरी और कैसा इसका जॉब प्रोफाइल होगा.

जानिए भर्ती के बारे में डिटेल्स(RRB Technician Recruitment)

रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के 9114 पदों पर भर्ती निकाला है। इन व्यक्तियों में 1092 पद टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल के हैं वही 8052 पर टेक्निशियन ग्रेड 3 के हैं। टेक्नीशियन ग्रेड 1 लेवल 5 के पद है और टेक्नीशियन ग्रेड 3 लेवल 2 के पद है। आपको बता दे टेक्निशियन ग्रेड वन की बेसिक सैलरी 29200 होगी और टेक्नीशियन ग्रेड 3 की बेसिक सैलरी 19900 होगी।

टेक्नीशियन ग्रेड 3 की बेसिक सैलरी के साथ ही इस में नियुक्ति होने वाले उम्मीदवारों को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अनाउंस भी दिए जाएंगे। भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अंतर्गत प्रति महीने की सैलरी के अलावा कई तरह के बोनस भी दिए जाएंगे। इसमें हाउस रेंट अलाउंस डिअरनेस अलाउंस आदि शामिल है।

प्रतिवर्ष इतनी होगी सैलरी

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल की सैलरी 29200 रुपये होगी वही टेक्निशियन ग्रेड 3 की सैलरी 19900 रुपये होगी। प्रमोशन के बाद धीरे-धीरे सैलरी में बढ़ोतरी होगी। सिलेक्ट होने के बाद एक उम्मीदवार को सालाना 240000 से लेकर 360000 रुपए प्रतिवर्ष मिल सकता है।

whatsapp channel

google news

 

सैलरी के साथ मिलेंगे यह भत्ते

हाउस रेंट अलाउंस
महंगाई भत्ता
एजुकेशनल अलाउंस
मेडिकल अलाउंस
ट्रैवल एलाउंस
डाइट अलाउंस
CAA
रेलवे ड्यूटी पास
फेस्टिवल बोनस
स्पेशल एलाउंस

Also Read:Saptahik Rashifal: इस सप्ताह इन सात राशियों की चमकेगी किस्मत, बन रहा है राजयोग का संकेत

जानिए इस जॉब के बारे में डिटेल्स

भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन पद के मे नियुक्ति उम्मीदवारों को प्राधिकारी द्वारा सापी गई सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियां को पूरा करना होगा। इंजीनियरिंग में रेलवे रोलिंग स्टॉक पर कार्य करते समय सभी सुरक्षा मनको का पालन करना होगा, रेलवे रोलिंग स्टॉक पर कार्यों को निष्पादित करते समय मरम्मत कार्य और रखरखाव का रिकॉर्ड तैयार करना होगा।

Share on