IRCTC के इस टूर पैकेज में करें अयोध्या सहित इन धार्मिक स्थलों की सैर, खर्च आएगा मात्र 15000

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अक्सर अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लांच करता है। आईआरसीटीसी टूर पैकेज में यात्री आसानी से देश के कई जगहों पर घूम सकते हैं और खर्च भी कम आता है।

आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज(IRCTC Tour Package)

आईआरसीटीसी एक बार फिर से धार्मिक स्थलों की सैर करने के लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम पुण्य क्षेत्र टूर पैकेज है. आईए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में डिटेल्स….

शानदार है आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज

आप अगर अपने परिवार के साथ काशी अयोध्या पुरी आदि धार्मिक स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज का नाम पुण्य क्षेत्र यात्रा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.

9 दिन का है यह टूर पैकेज

यह टूर पैकेज 9 दिन और 8 रात का है और इस पैकेज की शुरुआत 23 मार्च 2024 से होगी. इस पैकेज के जरिए आप सिकंदराबाद पुरी कोर्णाक गया वाराणसी अयोध्या और प्रयागराज की सैर कर सकते हैं. इसमें स्लीपर थर्ड एसी और फर्स्ट एसी तीनों मौजूद है.

whatsapp channel

google news

 

इस यात्रा में यात्रियों को सिकंदराबाद काजीपेट खम्मम विजयवाड़ा राजामुंदरी समलकोट और विजयनगर में ट्रेन में बोर्डिंग और दी बोर्डिंग करने की सुविधा मिलेगी.

पुरी सहित इन जगहों की कर सकते हैं यात्रा

इस पैकेज में आप पूरी के जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क के सूर्य मंदिर,गया का विष्णु पाठ मंदिर बनारसी का काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती अयोध्या का राम जन्मभूमि और प्रयागराज का त्रिवेदी संगम की सैर कर सकते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जानिए कितना आएगा खर्च

इस टूर पैकेज में आपको ₹15000 से लेकर 31400 तक खर्च करने होंगे. इसमें आपको रहने खाने से लेकर टूर मैनेजर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Share on