Thursday, December 7, 2023

मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Royal Enfield का नया मॉडल, पहले से अधिक होंगे फीचर्स, जाने कब होगी लॉन्च

Royal Enfield बाइक का जलवा आज भी मार्केट में देखने को मिलता है। लोग इस बाइक को अपने स्टेटस से जोड़ कर देखते हैं और मार्केट में इसका खूब चलन देखने को मिलता है। इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA 2023 मोटरसाइकिल शो के दौरान रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के कस्टम मेड कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया गया है।

सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रही है इस बाइक की तस्वीर

जैसे इस बाइक की तस्वीर सामने आई है इसने लोगों के दिलों में जगह बना लिया है।सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आज की तरफ फैल गई है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। Royal Enfield Hunter 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और मार्केट में इसे बेहद पसंद भी किया जाता है।

जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में आ रहा है Royal Enfield Hunter 350

किंग नॉर्ड नाम के यूके स्थित आफ्टर मार्केट वर्कशॉप के सहयोग से इसके डिजाइन को तैयार किया गया है।रॉयल एनफील्ड के द्वारा हंटर 350 के दो नए संस्करण को पेश किया गया है।आपको बता दे की पहली कैफे रेसर थीम पर है जिसमें क्वार्टर फायरिंग और एक इंटीग्रेटेड फ्रंट विंडस्क्रीन के साथ इसे पेश किया गया है।इसे एक बहुत ही अनोखे गुलाबी और सफेद ड्यूल टोन थीम पर पेश किया गया है।

 
whatsapp channel

चालकों के लिए दिया गया है इसमें विशेष फीचर्स

चालकों के लिए रिप्ड पैटर्न वाली नई सीट और पीछे बैठने के लिए फ्लैट कंटूरिंग बनाया गया है।बाइक में छोटा फ्लोटिंग तेल क्षेत्र दिया गया है जिसके वजह से सीट काफी छोटी हो गई है। बाइक में एक आफ्टर मार्केट एग्जास्ट मफलर भी दिया गया है जिसके वजह से मस्कुलर लोक से मिलता है।

Also Read:Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

google news

इस मॉडल के दूसरे सेट को किंग नर्ड 350 कहा जा रहा है। बता दे की बाइक की दो यूनिट्स EICMA मैं प्रदर्शित की गई थी और दोनों में ग्रे बेस के साथ डुएल टोन पेंट मिला था। दोनों यूनिट्स के फ्यूल टैंक और कलर कार्डिनेटेड हैंड लैंप वेजल्स और व्हील रिम पर शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलता है।

Jahnvi Mishra
Jahnvi Mishrahttp://biharivoice.com
मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। Jharkhad Kbhri न्यूज वेबसाइट से अपने करियर की शुरुआत की। कई अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल बिहार वॉइस के साथ ऑटो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन की खबरों लिख रही हूं। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सही और सटीक खबरें पहुंचना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles