Bajaj Pulser P125 : भारतीय टू व्हीलर और थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के द्वारा 125 सीसी पल्सर पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा। कंपनी के द्वारा अभी के समय में 125 सीसी पल्सर लाइनअप में ओंगोइंग पल्सर 125 और पल्सर NS125 को शामिल किया गया है। बता दे की बजाज के गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है और मार्केट में आज भी इसका धाक देखने को मिलता है।
बिल्कुल अलग होगा इसका डिजाइन
बजाज के द्वारा पल्सर P150 को पल्सर N150 से बदल दिया गया है और कंपनी पल्सर P रेंज की शुरुआत नवंबर 2022 में की। अभी के समय में ओंगोइंग पल्सर का डिजाइन लगभग 15 साल पुराना हो चुका है लेकिन नया पल्सर टेस्टिंग मॉडल को कुछ समय पहले ही देखा गया। आपको बता दे की पल्सर P रेंज को 150 सीसी से 125 सीसी क्लास में शिफ्ट किया जाएगा।
Also Read : Patna News: अब दिन में सस्ती और रात में मंहगी मिलेगी बिजली, आ रहा है ये नया नियम
pulsur P150 की कम बिक्री इसके बंद होने का एक बहुत बड़ा कारण है।यही वजह है कि कंपनी के द्वारा PULSER N150 को बाजार में लाया गया है। एक बार फिर से पल्सर पी रेंज 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली है।क्योंकि 125cc पल्सर शोरूम में सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है।
Bajaj Pulser P125 : जानिए क्या होगी इसकी कीमत
बिक्री आंकड़ों को देख तो 125cc पल्सर सितंबर 2023 में 35% सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है।new P125 के जल्द ही लांच होने की संभावना है और इसे मौजूदा पल्सर 125 और पल्सर NS 125 के बीच प्लेस किया जाने वाला है।इसकी एक्स शोरूम कीमत 90000 रुपए तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानिए नई पल्सर P125 के बारे में पूरी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका डिजाइन p150 के जैसा होने वाला है और टेस्टिंग के दौरान इस मॉडल को बिना कवर किया देखा गया था। बता दे की पल्सर की रेंज में किसी भी बॉडी पैनल और कंपोनेंट में बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसमें स्मूथ और हल्की बॉडी फ्रेम के साथ एक बड़ा प्रोजेक्टर आकर्षक एलइडी हैडलाइट असेंबली और एक यूनिब्रो टाइप एलइडी डीआरएल सिग्नेचर आदि देखने को मिलेगा।